30 हजार की घूस लेते ठेकेदार समेत उप कार्यकारी अभियंता गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – बंद किये गए बिजली के मीटर को पुनः जोडकर मीटर शुरू करने और ज्यादा बिल न निर्धारित करने के लिए 60 हजार रुपए की घूस मांगकर 30 हजार रुपए की पहली किश्त स्वीकारते हुए पुणे जिले के दौंड विभाग के एक उपकार्यकारी अभियंता को ठेकेदार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुणे विभाग के एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार की शाम इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मिलिंद नानासाहेब डोंबाले (45) ऐसे गिरफ्तार किए गए महावितरण के उपकार्यकारी अभियंता का नाम है। उसके साथ विक्रम सुदामराव पाटणकर (31) निवासी, दौंड, पुणे नामक ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ दौंड पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी को एक 36 वर्षीय शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसका बन्द किया गया बिजली का मीटर पुनः जोड़कर शुरू करने के लिए आरोपियों ने 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। इसके अनुसार एसीबी की टीम ने दौंड में जाल बिछाया। रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 30 हजार रुपए स्वीकारते हुए दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।