Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर एयरपोर्ट पुरानी जगह पर होगा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुरंदर तालुका की पुरानी जगह में बनने की जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण करने से पूर्व स्थानीय लोगों से चर्चा कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश विभागीय आयुक्त को दिए है ।

 

रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी विभाग के नए इमारत के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि पुरंदर के प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात हुई है। नई जगह को रक्षा मंत्रालय ने मना कर दिया है। इसलिए पहले से निश्चित जगह को रक्षा विभाग , एयरपोर्ट प्राधिकरण सहित सभी की मंजूरी मिली है। यहां पर एयरपोर्ट बनाने की बात आगे आई है। हाल ही में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिंदे की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया। पुरंदर एयरपोर्ट के लिए पुरानी जगह को हर तरह की परमिशन है। इसलिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करने पर हम जल्दी आगे बढ़ सकते है।

इस एयरपोर्ट के साथ बहुउद्देशीय ट्रैफिक सेंटर (मल्टिमोडल लॉजिस्टिक हब) बनने पर लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
पुणे में आधुनिक एयरपोर्ट के लिए बहुउद्देशीय ट्रैफिक सेंटर के साथ एयरपोर्ट पर विचार चल रहा है।
जमीन अधिग्रहण का काम महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास कंपनी (एमएडीसी) को करने का आदेश मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया है।
स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधियों और सभी दलों से चर्चा कर यह प्रोजेक्ट शुरू होगा।
स्थानीय लोगों से चर्चा कर प्लान भेजने का निर्देश विभागीय आयुक्त सौरभ राव को दिया गया है।

 

Web Title :- Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | Purandar Airport on the same site – Information of Deputy Chief Minister Fadnavis

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | शराब के नशे में इमारत की खिड़की से उतरना हुआ जानलेवा, चौथी मंजिल से गिरकर मौत

 

Pune Pimpri Crime | महिला से दुर्व्यवहार कर जान से मारने कि धमकी, छेड़छाड़ करने वाले घर मालिक पर FIR

 

Pune Crime | विमाननगर परिसर में जबरन हफ्ता वसूली करने वाले गिरोह पर एक्स्टॉर्शन का केस दर्ज