Devendra Fadnavis | पिंपरी चिंचवडवासियों को बड़ी राहत! शहर के सभी अनधिकृत निर्माण कार्यों को अधिकृत करेंगे; देवेंद्र फडणवीस की बड़ी घोषणा

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Devendra Fadnavis | पिंपरी चिंचवड के नागरिकों के लिए संतोषजनक खबर है. पिंपरी चिंचवड के अनधिकृत कंस्ट्रक्शन को अधिकृत करने की घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने की है. इसके लिए जल्द योजना घोषित करने की बात देवेंद्र फडणवीस ने कही है. फिलहाल अनधिकृत कंस्ट्रक्शन पर लगाए गए शास्ती कर रद्द करने की घोषणा भी फडणवीस ने की है.

 

उन्होंने कहा कि पिंपरी चिंचवड मनपा शास्ती कर तो छोड़िए मूल कर भी वसूल नहीं कर पा रही है. इसके कारण मनपा का भारी नुकसान हो रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ इसे लेकर चर्चा की है. हम शास्ती कर रद्द कर रहे है. फिलहाल अनधिकृत कंस्ट्रक्शन पर लगाए गए शास्ती कर को रद्द कर दिया गया है. कोर्ट के निर्णय के अनुसार इसके अधीन रहकर कार्रवाई होगी. इसके लिए जल्द योजना की घोषणा की जाएगी. कोर्ट के निर्णय के अनुसार अधीन रहकर कार्रवाई की जाएगी. (Devendra Fadnavis)

शास्ती कर मतलब क्या ?
महाराष्ट्र मनपा अधिनियम की धारा 267 अ के अनुसार 4 जनवरी 2008 के बाद अवैध
निर्माण कार्यों पर देय प्रॉपर्टी टैक्स को दोगुना कर कर अवैध निर्माण कार्यों पर दंड लगाया गया था.
इस बीच सरकार के निर्णय के अनुसार आवासीय प्रॉपर्टियों का
एक हजार स्क्वायर मीटर तक का दंड माफ कर दिया गया था.
एक से दो हजार स्क्वायर मीटर तक आवासीय निर्माण कार्यों पर प्रतिवर्ष प्रॉपर्टी टैक्स का
50 फीसदी के दर से दंड वसूला जाता है.
जबकि दो हजार स्क्वायर मीटर से आगे के आवासीय निर्माण कार्यों पर प्रति वर्ष प्रॉपर्टी टैक्स का दोगुना दर से दंड वसूला जाता है.

 

Web Title :- Devendra Fadnavis | pimpri chinchwad all unauthorized constructions in the city will be authorized devendra fadnavis announced winter session

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कही यह बड़ी बात, अभिनेत्री कहती है…. 

Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्‍वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्‍नर का कार्यभार

Pune Crime | पुणे पुलिस ने मुलुंड के फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश ! लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, 40 मोबाइल जब्त