Dhananjay Munde | धनंजय मुंडे ने ली जमकर चुटकी! पहले अजीत पावर से माफी, फिर उपमुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
पुणे, 23 अगस्त : Dhananjay Munde | नगराध्यक्ष के चुनाव (City President Election) सीधे जनता द्वारा हो इसके लिए संविधान में संशोधन का प्रस्ताव राज्य सरकार (State Government) की तरफ से सोमवार को रखा गया। इस प्रस्ताव कर बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता (NCP Leader) धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने सभागृह में जमकर चुटकी ली। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के उपमुख्यमंत्री पद (Deputy Chief Minister Post) को लेकर निशाना साधा। अचानक जब मुंडे को ध्यान आया कि अजीत पवार (Ajit Pawar) खुद महाविकास आघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Government) में उपमुख्यमंत्री थे तो अजीत पावर से माफी मांगते हुए फिर से अपनी धुवांधार बैटिंग जारी रखी।
धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपके मन का दुख क्या है? बाकी कोई समझे न समझे मै समझता हूं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता परिवर्तन कराकर भाजपा (BJP) को क्या मिला? यह मुझे समझ नहीं आ रहा है। इससे पूर्व वे कम से कम विरोधी पक्ष नेता के संवैधानिक पद पर थे। अब वे उपमुख्यमंत्री पद पर है यह पद संवैधानिक नहीं है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री पद असंवैधानिक होने की बात करते हुए धनंजय मुंडे को पास बैठे अजीत पावर की याद आई और उन्होंने अजीत पावर से माफी मांगी। धनंजय मुंडे ने कहा कि माफ करो दादा. फिर फडणवीस की तरफ देखते हुए कहा कि 120 सदस्य होने के बावजूद आपको विरोधी पक्ष में बैठना पड़ा था। इसका दुख आपसे ज्यादा हमे था। अब आपको सत्ता मिल गई है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ेगा। ऐसे में नगराध्यक्ष जनता से चुना जाए, ऐसा आपको लगता है तो मुख्यमंत्री भी जनता से चुना जाना चाहिए, यह हमारी मांग है ।