कामगार दिवस पर पिंपरी चिंचवड़ में विभिन्न कार्यक्रमों ने बांधा समां

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ औद्योगिक शहर में कामगार दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न संस्था व संगठनों की तरफ से रैली, सभा व कामगारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिंपरी चिंचवड़ मनपा की तरफ से महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महापौर राहुल जाधव के हाथों ध्वजारोहन किया गया।  इस कार्यक्रम में स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी, प्रभारी मनपा आयुक्त संतोष पाटिल, अ प्रभाग की अध्यक्षा अनुराधा गोरखे, नगरसेविका शर्मिला बाबर, अतिरिक्त मनपा आयुक्त दिलीप गावड़े, मुख्य लेखापरीक्षक अमोद कुंभोजकर, चीफ एकाउंटेंट जीतेंद्र कोलंबे, मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ। अनिल रॉय, एडिशनल मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ। पवन सालवे आदि उपस्थित थे।

पिंपले सौदागर स्थित पी।के। इंटरनेशनल इग्लिश स्कूल में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर स्कूल के संस्थापक जगन्नाथ काटे के हाथों ध्वजारोहन किया गया। स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने राज्य की विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा धारण किया था। स्कूल के संस्थापक ने अपने भाषण के जरिये महाराष्ट्र दिवस व कामगार दिन का महत्व समझाया। इस दौरान ने महाराष्ट्र दिवस पर कई गाने गाए। इस दौरान स्कूल की मुख्याध्यापिका दीपाली जुगुलकर व सविता आंबेकर उपस्थित थी।

एमआईडीसी भोसरी में कामगार नेता दादा रुपमय चटर्जी चौक पर बने उनके पुतले पर टीयूसीसी महाराष्ट्र राज्य के जनरल सेके्रटरी संभाजी शिंदे ने पुष्पहार अर्पित किया। इस दौरान संभाजी शिंदे, विलास टकले, आर डी कांबले, प्रमोद मोरे, अजय गड़करी, माणिकराव सस्ते व बबन भोर ने अपने विचार व्यक्त किए। कालेवाड़ी तापकीरनगर में शिवतेज क्रीडा व शिक्षण मंडल संचलित, श्रीमती लक्ष्मीबाई तापकीर माध्यमिक विद्यालय और एलबिटी इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से महाराष्ट्र दिवस और कामगार दिन मनाया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मच्छिंद्र तापकीर ने ध्वजारोहन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संचालक सतीश घरत ने की। इस दौरान पूर्व नगरसेविका अनीता तापकीर, संस्था के सचिव सागर तापकीर, युवा नेता सोमनाथ तापकीर, संस्था के संचालक राजू पवार, मुख्याध्यापक शशिकांत वाखारे आदि उपस्थित थे।