Dr Kalyan Gangwal | सौ प्रतिशत शराब ही है हेल्थ को हानि पहुंचाने वाली वाईन

पुणे : Dr Kalyan Gangwal | वाईन (Wine) में १४ से २४ प्रतिशत तक अल्कोहल (Alcohol) होता है. इसलिए वाईन सौ शराब ही है और वो हेल्थ (Health) को हानि पहुंचाती है. सुपर मार्केट (Supermarket) और किराणा स्टोअर (Grocery Store) में वाईन विक्री (Wine Sale) के खिलाफ हम सबने मिलकर जन आंदोलन (Protest) शुरू करने की जरूरत है. छात्र, पैरेंट्स, टीचर्स, महिलाएँ, सामाजिक कार्यकर्ता, साधुसंत, कीर्तनकार जैसे लोगो ने एकजुट होना चाहिए, ऐसा आवाहन शाकाहार व व्यसनमुक्ती मुव्हमेंट के कार्यकर्त्ता सर्वजीव मंगल प्रतिष्ठान के संस्थापक डॉ. कल्याण गंगवाल (Dr Kalyan Gangwal) ने पत्रकार वार्ता में किया.
राज्य में महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) ने कुछ दिनों पहले सुपर मार्केट व किराणा स्टोअर में वाईन विक्री करने के लिए अनुमति देने का फैसला लिया है. इसी पार्श्वभूमी पर डॉ. कल्याण गंगवाल (Dr Kalyan Gangwal) ने पुणे (Pune) में पत्रकार परिषद वार्ता कर के इस फैसले का विरोध किया और आंदोलन खड़ा करने का आवाहन किया.
डॉ. कल्याण गंगवाल ने कहा, “वाईन शराब नहीं है, ऐसा प्रचार कुछ लोग कर रहे है. मेडिकल  साइंस  (Medical Science) के हिसाब से यह बहुत ही दर्दनाक बात है. एक डॉक्टर होने के नाते मुझे यह मंजूर नहीं है. जिस डॉ. अनिल अवचट (Dr. Anil Avchat) ने अपनी सारी जिंदगी व्यसन मुक्ति के काम में खर्च की उनके देहांत के दिन ही यह फैसला होना, यह बहुत ही दुखदायक है. यह फैसला महाराष्ट्र (Maharashtra) को मद्यराष्ट्र बनाने की और लिए जा रहा है. असल में समाज का आरोग्य सुदृढ, व्यसनमुक्त बनाने में सरकार का योगदान होना चाहिए, लेकिन सरकार इसको पुरस्कार दे रही है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और आर्यन शाहरुख खान (Aryan Shahrukh Khan) के सम्बन्ध में भी सरकार ने अनेक लोगों को बचाने का काम किया है. सरकार का यह काम व्यसनाधीनता को प्रोत्साहन देने वाले और गलत है.”
कुछ लोगों के हित में लिया गया यह फैसला आने वाले समय में बहुत ही गंभीर परिणाम करेगा. महाराष्ट्र में गुन्हेगारी का मूल शराब है. शराब के कारण कई परिवार बिखरे है. महिलाएं, बच्चे इसका शिकार होते है, उनके ऊपर अत्याचार होते है. इसे रोकने के लिए मेरे सहित अन्य डॉ. अनिल अवचट, वसुधा सरदार (Vasudha Sardar), बंडातात्या कराडकर महाराज (Bandatatya Karadkar Maharaj), डॉ. नरेंद्र दाभोलकर (Dr. Narendra Dabholkar) आदी लोगो ने अपना जीवन समर्पित किया है. परिवार बेघर होने से रोकने के लिए हमारा यह काम आगे भी शुरू रहेगा. अभी हम एक जन आंदोलन खड़ा करेंगे. व्यसनमुक्ती (De-addiction) सबसे सच्ची देशभक्ति है. व्यसन मुक्त समाज की निर्मिती के लिए हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है.”

अल्कोहोल का प्रमाण

वोडका – ४०-९५%
रम – ३६-५०%
व्हिस्की – ३६-५०%
टेकीला  ५०-५१%
वाईन – १४-२४%
बियर – ४-८%

 

 

 

Pune News | ‘रिपाइं’द्वारा सुपर मार्केट, किराणा स्टोअर मे वाईन विक्री का विरोध

Pune News | फिरौती मामले में भाजपा नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर केशव घोलवे गिरफ्तार