‘इस’ कारण से दिल्ली में होने वाली कांग्रेस-राष्ट्रवादी की बैठक हुई रद्द, सांसद सुनील तटकरे ने किया खुलासा

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- राज्य में सत्ता स्थापना को लेकर कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. अब दिल्ली में हो रहे लगातार घटनाक्रमों के चलते राज्य में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में खबर आई है कि एनसीपी और कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है, जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में कई तरह की बातें होने लगी हैं. हालाँकि इससे संबंधित जारी अटकलों का जवाब अब  एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने दिया है.

सांसद सुनील तटकरे ने खुलासा किया है कि, आज कांग्रेस की दिवंगत नेता इंदिरा गांधी की जयंती है, इसलिए कई कांग्रेसी नेता आज व्यस्त होंगे. इस कारण से अब यह बैठक कल आयोजित होगी, जिसमें शरद पवार, अजीत पवार और जयंत पाटिल उपस्थित रहेंगे. साथ ही राज्य और केंद्र के कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहेंगे.

उन्हें 100 जन्म लेना होगा

कल शरद पवार की दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवसेना में खलबली मच गई है. संजय राउत से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि, जिन लोगों को लग रहा है कि महाराष्ट्र में स्थिर सरकार नहीं बनेगी,  वे झूठी खबरें फैला रहे हैं. उनके मुताबिक, मुझे बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि मोदी-शाह को समझने के लिए 25 जन्म लग जाएंगे. अब मैं उनसे कहता हूं कि शरद पवार को समझने के लिए आपको 100 जन्म लेने होंगे. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व की ही सरकार बनेगी.

visit : punesamachar.com