ED Arrest NCP Leader Nawab Malik In Money Laundering Case | ठाकरे सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार; दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस से कनेक्शन

मुंबई : ED Arrest NCP Leader Nawab Malik In Money Laundering Case | ठाकरे सरकार (Thackeray Government) के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार (ED Arrest NCP Leader Nawab Malik In Money Laundering Case) कर लिया है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) की पिछले कई दिनों से जांच चल रही थी। इसमें मिली जानकारी के आधार पर मलिक से पूछताछ हो रही थी। पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

ईडी (ED) की टीम सुबह 5 बजे मलिक के घर पहुंची थी। उस समय मलिक ने कहा था कि वो 7 बजे ईडी के ऑफिस (ED Office) में आएंगे। 7 बजे वो ईडी के ऑफिस पहुंचे। वहाँ दोपहर तक उनसे पूछताछ हुई। उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एएनआई (ANI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन डरेंगे नहीं।

 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case)  में नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही थी। 1993 बम धमाके मामले में आरोपी की जमानत नवाब मलिक ने कराई थी, ऐसा आरोप भाजपा (BJP) ने कुछ दिन पहले किया था। इस पर मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया था।

 

दाऊद भारत की शांति में खलल डालने की कोशिश कर रहा है, ऐसा अंदेशा एनआईए को है जिस आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी (Security Agency) जांच कर रही है। दाऊद का भाई इकबाल कासकर दाऊद के नाम का इस्तेमाल कर जमीन लेनदेन करता है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह है। इकबाल कासकर से ईडी ने पूछताछ की थी।

 

इसमें कहा जा रहा है कि कासकर ने मलिक का नाम लिया है। इसलिए मलिक से पूछताछ की जा रही है। नवाब मलिक (ED Arrest NCP Leader Nawab Malik In Money Laundering Case) से पूछताछ के बीच राज्य में एकबार फिर से राजनीतिक घमासान (Political Turmoil) शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 

Mumbai High Court On Sameer Wankhede | वानखेडे की याचिका तत्काल सुनवाई के लिए आने से हाईकोर्ट नाराज

NCP Nawab Malik | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ; दाऊद के भाई इकबाल कासकर की जांच के बाद ED ने उठाया कदम