एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईएमटीएमए के बीच शिक्षा समझौता करार

पुणे समाचार

एमआईटी कला, डिजाइन और टेक्नॉलॉजी विश्वविद्यालय, राजबाग, लोणी कालभोर के एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और मॅन्युफॅक्चरींग क्षेत्र की कंपनी अक्युरेट सेलस्‌ आणि सर्व्हिस प्रा. लि. (एएसएसपीएल) के बीच शिक्षा समझौता करार किया गया.

इस समय एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश. तु. कराड, अक्युरेट सेलस्‌ आणि सर्व्हिस कंपनी की एचआर प्रमुख भारती सालुंखे, एमआयटी स्कूल ऑफ इंजिनीयरींग के प्राचार्य प्रा. डॉ. किशोर रवांदे, एमआयटी स्कूल ऑफ इंजिनीयरींग के मॅकेनिकल इंजिनिअरिंग विभाग के प्रमुख प्रा. डॉ. सुदर्शन सानप, प्रा. मोहन कुलकर्णी, एएसएसपीएल के अतुल देशमुख आदी उपस्थित थे.

एएसएसपीएल की एचआर प्रमुख भारती सालुंखे ने कहां की, एएसएसपीएल और एमआईटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग के बीच हुए इस शिक्षा समझौता के कारण इंजिनिअरिंग के छात्रों को करिअर के लिए लाभ होगा.

छात्र के लिए संशोधन के अवसर इस समझौता से पैदा होंगे. छात्रों की गुणवत्ता के अनुसार शिक्षा और व्यापार के दरम्यान की दुरी कम करने के लिए इसका लाभ होगा, ऐसा ही उन्होंने इस समय कहां.

एमआईटी- एडीटी विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश कराड ने कहां की, एएसएसपीएल और एमआईटी स्कूल ऑफ इंजिनिअरिंग के बीच हुए इस समझौता से दोनों ही संस्थांन को लाभ होग होगा. फिनिशिंग स्कूल, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इस के माध्यम से इंजिनिअरिंग के छात्रों को कई अवसर प्राप्त होंगे.