Eknath Khadse | तरबूज ऑफ महाराष्ट्र कौन? घर जाने के बाद सबसे पहले गूगल पर यह सर्च करें; खडसे ने कार्यकर्ता को दी सलाह

जलगांव (Jalgaon News) : भोसरी भूखंड मामले (Bhosari Plot Case) में ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को मुक्ताईनगर में जाकर समन भेजा। बुधवार दोपहर 12 बजे ईडी की टीम मुक्ताई नगर (Muktai Nagar) स्थित खडसे (Eknath Khadse) के फार्म हाउस पर पहुंच गई। उस समय वहां कोई नहीं था इसलिए समन गेट पर ही रखने की चर्चा है। अब खडसे ने ईडी के इस कार्रवाई पर अपना पक्ष रखा है। साथ ही कहा कि मैं गायब नहीं था, दो दिन फर्दापुर के रेस्ट हाउस पर था।

 

एकनाथ खडसे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ जिले के भाजपा (BJP) नेताओं पर प्रहार किया है। सथ ही मेरी बेटी को हरानेवाला गद्दार कौन यह मुझे राष्ट्रवादी (Nationalist) में आने के बाद पता चला, ऐसा खडसे ने कहा। जिस नाथाभाऊ ने भाजपा में तकलीफ की, 40 वर्ष से ज्यादा पार्टी बढ़ाने के लिए काम किया, साइकल पर भी घूमा, उसकी भाजपा नहीं हुई, ऐसा कहते हुए खडसे ने भाजपा के कुछ नेताओं पर हल्ला बोला।

 

एक व्यक्ति के कहने पर नाथाभाऊ (Nathabhau) के साथ धोखा और बदनाम करने का काम पार्टी में हुआ है, वह व्यक्ति कौन है, ये आपको पता है, ऐसा एकनाथ खडसे ने कहा। उस समय उपस्थित कार्यकर्ता ने कहा तरबूज। उसके बाद खडसे ने कहा मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे एक जानकारी है, ऐसा कहते हुए फिर से तरबूज पर बयान दिया। आप अपने मोबाइल का नेट ऑन करें, गूगल पर जाएं और उसपर लिखें तरबूज ऑफ महाराष्ट्र  (Watermelon of Maharashtra) कौन? यहाँ से घर पर जाने के बाद सबसे पहला काम यही करें, ऐसी सलाह खडसे ने कार्यकर्ता को दी। साथ ही यह मैं नहीं कहता, विश्व प्रसिद्ध कंपनी गूगल की ओर से तरबूज ऑफ महाराष्ट्र कौन है? यह उत्तर आता है, ऐसा कहते हुए खडसे ने फडणवीस का नाम न लेते हुए निशाना साधा।

 

ईडी की पूछताछ को लेकर खुलासा

 

एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने ईडि की होम डिलिवरी नोटिस की कई चर्चा और अफवाह जिले में है। अब खडसे ने ईडी की कार्रवाई के संदर्भ में हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है, ऐसा आरोप लगाया। सिर्फ 2 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर मेरी जांच हो रही है। यह कर्ज मैंने नियमों का पालन कर लिया है। खास बात यह है कि ईडी (ED) कार्रवाई हजार-बारह सौ करोड़ रुपये को लेकर होती है, ऐसा खडसे ने कहा। मेरे दामाद का इस केस से कोई लेना देना नहीं है फिर भी फसाया जा रहा है। पिछले 40 साल में कोई शिकायत नहीं थी। अचानक बिगड़ गया क्या मैं विश्वामित्र हूँ? ऐसा सवाल खडसे ने पूछा है। मैं साधारण इंसान हूँ, लेकिन मुझे बदनाम करने का, चोर साबित करने का षड्यंत्र शुरू है, ऐसा खडसे ने कहा।

 

गद्दार को पहचाना

 

राष्ट्रवादी में आने के बाद भाजपा में गद्दार कौन था, इसके बारे में जानकारी मिली। भाजपा में कौन कौन गद्दार था और मेरी बेटी को किसने हराया ये मुझे राष्ट्रवादी में आने के बाद पता चला। खडसे ने मुक्ताइनगर के विधायक चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) पर भी निशाना साधा, आप किसकी कृपा से विधायक बने हैं इसे याद रखें।

 

Pimpri Chinchwad | स्थापना दिवस पर प्रत्येक विभाग अगले 10 वर्ष का डेवलपमेंट प्लान तैयार करें