इस गांव में कनेक्शन से पहले ही पहुंच गया बिजली बिल

कुशीनगर। समाचार ऑनलाइन
बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही के किस्से पूरे देश में देखे सुने जा रहे हैं। ताजा किस्सा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है, जहां बिजली कनेक्शन से पहले ही लोगों के पास बिजली का बिल पहुंच गया है।
भारत सरकार ने आम आदमी को बिजली मुहैया कराने के लिए सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लगवाने की योजना शुरू की है जिसमें गरीब परिवारों को फ्री में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाता है। यूपी के कुशीनगर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते 60 परिवारों को कागजों में कनेक्शन दे दिया गया।
[amazon_link asins=’B00ICIIS5Q,B00YMJ0OI8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’62cad949-9f93-11e8-ad98-9ff40810f8a3′]
 
कनेक्शन तो लगा नहीं ऊपर से बिजली का बिल भी आ गया। अब अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। मामला कुशीनगर जनपद के तमकुही विकास खंड के पखिहवा उर्फ कजरहा गांव का है। बिजली विभाग के कैम्प में 60 परिवारों को कागजों में कनेक्शन दे दिया गया लेकिन किसी का कनेक्शन जोड़ा नहीं गया। गांव में पोल तो खड़े कर दिए गए, लेकिन कहीं तार लटकाए गए तो कहीं वह भी नहीं। एक तो बिजली नहीं मिली उपर से जैसे ही तीन महीने बीते 955 रुपये का बिल उन गरीबों के पास आ पहुंचा जो आज भी दीपक की रोशनी में उजाला ढूंढ रहे हैं। विभाग द्वारा भेजे गए बिल को देखकर गरीबों के होश उड़ गए हैं।जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने अधिशासी अधिकारी से इस बारे में बात की है और विभाग जल्द ही इस गलती को ठीक कर लेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द गांव में बिजली पहुंच जाएगी और जो गलत बिलों की बात है उसे भी सुधार लिया जाएगा।