‘इस’ राष्ट्रपति का शर्मनाक बयान ! कहा – महिलाएं रेप का आरोप गंदी शक्ल वाले मर्दो पर लगाती हैं

इक्वाडोर, 3 फरवरी – एक राष्ट्रपति का रेप को लेकर शमर्नाक बयान सामने आया है. इस बयान के बाद उनकी दुनिया भर में जम कर आलोचना हो रही है.  उन्होंने कहा है कि महिलाएं यौन शोषण का आरोप तब लगाती है जब कोई बुरी शक्ल वाला व्यक्ति या या गंदा दिखने वाला व्यक्ति यह काम करता है. अब उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. या बयान एक्वावाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने दिया है. उन्होंने इक्वाडोर के एक शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि यौन शोषण का आरोप हमेशा ही बुरे दिखने वाले आदमी के लिए खतरनाक होता है. जबकि खूबसूरत दिखने वाले आदमी के लिए यह खतरा कम है.

इक्वाडोर के एक न्यूज़ पेपर ने लिखा है कि लेनिन मोरेनो ने इस बात पर जोर दिया है कि यह अच्छी बात है कि महिलाएं यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है. लेकिन कई बार वह बुरे या गंदे शक्ल वाले आदमियों से नाराज हो जाती है. इसके बाद वह शिकायत करती है।  लेकिन खूबसूरत और स्मार्ट आदमियों के साथ बनाये गए संबंध उन्हें यौन शोषण नहीं लगता है. कई बार हम ऐसे मामलों को ज्यादा बढ़ा चढ़कर बताते है.
लेनिन के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है।  इसके बाद लेनिन ने ट्वीट करके कहा कि यौन शोषण पर मैंने जो बयान दिया था उसका लोग गलत मतलब निकाल रहे है।  मैं इस विषय की गंभीरता को कम नहीं मानता।  लेकिन अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी है तो मैं सभी से माफ़ी मांगता हूं।