Enforcement Directorate | ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘इस’ पूर्व विधायक की 234 करोड़ की संपत्ति जब्त

मुंबई : ईडी (Enforcement Directorate) का एक्शन सेशन (action session) जारी है। ईडी ने अब शेतकरी कामगार पक्ष (poultry workers party) के पूर्व विधायक और कर्नाला बैंक के अध्यक्ष विवेक पाटिल (Ex Mla Vivekanand Shankar Patil) को बड़ा झटका दिया है।

ईडी (Enforcement Directorate) ने कर्नाला बैंक घोटाला मामले (karnala bank scam case) में 234 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। विवेक पाटिल (Vivek Patil) बैंक के 529 करोड़ रुपये के घोटाले में मुख्य आरोपी है।

 

 

———————————————————————————————————————————

 

Anti Corruption Pune | पुणे में महिला क्लर्क 3450 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की जाल में फंसी, मची खलबली

पुणे (Pune News), 18 अगस्त : Anti Corruption Pune | जिला परिषद् के एकीकृत बाल विकास योजना प्रोजेक्ट (Child Development Scheme Project) में जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) के रूप में कार्यरत महिला दवारा 3 हज़ार 450 रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी  करप्शन   ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) ने रंगेहाथों पकड़ा है।  महिला क्लर्क को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।  महिला को रिश्वत लेते एसीबी (Anti Corruption Pune) दवारा पकडे जाने से खलबली मच गई है। गिरफ्तार महिला क्लर्क का नाम सीमा विद्याधर विपट (Seema Vidyadhar Vipat) (उम्र 47, तहसील- मुलशी पौड़, जिला – पुणे ) है।  इस मामले में एक 26 वर्षीय युवक ने एसीबी से शिकायत की है।

 

 

PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनपा पीपीपी के तहत घर उपलब्ध कराएगी, जाने

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति