बिहार में प्रवर्तन दारोगा बहाली की परीक्षा 17 मई से होगी

पटना: समाचार ऑनलाइन – परिवहन विभाग की ओर से निकाली गई प्रवर्तन दारोगा (प्रवर्तन अवर निरीक्षक) के 212 पदों पर बहाली के लिये प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा 17 मई से होगी. परीक्षा एक पाली में ली जायेगी। पटना समेत 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षा आयोग के अनुसार प्रवर्तन दारोगा की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जायेगी.

प्रारंभिक परीक्षा के बाद होगी शारीरिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों के शारीरिक परीक्षा ली जायेगी. शारीरिक परीक्षा में चार घंटे में 24 किलोमीटर पैदल चलना होता है. चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अधार पर प्रवर्तन दारोगा पद पर बहाली होगी. बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए दिसम्बर में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 212 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आवेदन करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होकर 6 जनवरी तक की गई थी. बिहार पुलिस में निकले इन पदों पर ग्रेजुएशन लेवल पर आवेदन मांगे गए थे.