12वी की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला इंजीनियर शिक्षक गिरफ्तार 

 

येरवडा : समाचार ऑनलाईन –  बारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा को घर जाकर फिजिक्स पढ़ाने वाले इंजीनियर शिक्षक ने उसके करीब आकर शादी का प्रस्ताव रखा. छात्रा ने जब ये बात अपने अभिभावक को बताई तो ट्यूशन बंद कर दिया गया. लेकन शिक्षक ने बार बार फ़ोन कर लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा. इससे परेशान होकर लड़की ने अभिभावक की मदद से विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. इस मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं. मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी शिक्षक को धनोरी जकात नाका के पास से गिरफ्तार कर लिया  गया।

आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला 
गिरफ्तार आरोपी शिक्षक की पहचान संदीप कुमार (उम्र 35 वर्ष, पोरवाल रोड, लोहगांव, मूल- बिहार ) के रूप में की गई है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी कानून के अनुसार केस दर्ज किया गया हैं.  इस मामले में 20 वर्षीय युवती ने केस दर्ज कराया है.
जस्ट डायल से मिला था नंबर 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धानोरी परिसर में रहने वाली छात्रा पुणे के एक फेमस कॉलेज से बीसीए कर रही है. दो साल पहले जब वह बारहवीं में थी तब फिजिक्स सब्जेट के लिए शिक्षक की तलाश की थी. जस्ट डायल में फ़ोन करने पर आरोपी संदीप कुमार का नंबर उसे मिला।
पढ़ाने के दौरान लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा 
शिक्षक से संपर्क करने के बाद वह उसके घर आकर पढ़ाने के लिए तैयार हो गया. है दिन शाम के वक़्त वह लकड़ी को पढ़ाने के लिए आता था. समय बीतने के साथ दोनों में अच्छी पहचान हो गई. इसी दौरान शिक्षक ने लड़की के करीब आते हुए शादी का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और ये बात अपने अभिभावक को बता दी. इसके बाद शिक्षक को पढ़ाने से मना कर दिया गया. इसके बाद आरोपी उसके मोबाइल पर बार बार फ़ोन कर दोस्ती रखने का आग्रह किया। उस वक़्त भी पुलिस से उसकी शिकायत की गई थी तब पुलिस ने उसे समझा बुझाकर छोड़ दिया था. इसके कुछ दिन तक उसने मैसेज भेजना बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने फिर से एक पान टपरी चालक के मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया। इसी से तंग आकर लड़की ने पुलिस से शिकायत कर दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर टपरी चालक को हिरासत में लेकर आरोपी का असली नंबर निकाला। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम ) रवींद्र कदम ने दी है.