नहीं रहे पर्यावरणविद प्रोफेसर जीडी अग्रवाल, 111 दिन तक किया अनशन

ऋषिकेश : समाचार ऑनलाइन 
गंगा में प्रदुषण बहुत ही बड़ा और पुराना मुद्दा है जिसको लेकर बस वादे किये जाते है। पर्यावरणविद प्रोफेसर जीडी अग्रवाल जो गंगा की सफाई को लेकर 22 जून से अनशन कर रहे थे आज उनका निधन हो गया। 86 वर्ष के जीडी अग्रवाल का एम्स ऋषिकेश में निधन हुआ। जीडी अग्रवाल 111 दिन तक अनशन पर बैठे थे।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f37fc2d6-cd64-11e8-900f-ef3c5942d120′]
जीडी अग्रवाल ने मंगलवार को जल तक त्याग दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया था। सरकार से नदी पर बांधों के प्रोजेक्ट को रोकने और गंगा एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रोफेसर अग्रवाल अनशन पर बैठे थे। गंगा को बांधों से मुक्त कराने के लिए वे पहले भी कई बार आंदोलन  कर चुके है।
जीडी अग्रवाल का अनशन ख़त्म करने के लिए पिछले दिनों केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भर्ती उनसे मिलने गई थी और केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी ने उनसे फोन पर बात की। लेकिन इसके बाद भी जीडी अपने जिद्द पर अड़े रहे और कहा गंगा एक्ट लागू होने तक अनशन जारी रहेगा। मंगलवार को उन्होंने अन्न के बाद जल भी त्याग दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें जबरन उठाकर बुधवार को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवा दिया। कहा जा रहा है कि प्रोफेसर जीडी अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके वजह से उनका निधन हो गया।
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00BON6XX0,B00MIFIYVM,B00MIFIKO8,B00NLASVBQ,B00ASNTOJW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1f34e07a-cd65-11e8-baf2-05d00a1c8943′]