EPFO कर्मचारी ने किया 21 करोड़ रुपये का घोटाला, मुंबई के पीएफ ऑफिस में हुआ घोटाला

मुंबई – (EPFO) कोविड महामारी (covid pandemic) के दौरान लोगों की मदद के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) (EPFO ) के नियमों में ढील दी गई है। इसका फायदा उठाकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। EPFO के मुंबई कार्यालय के कर्मचारियों ने सांठगांठ करके कथित रूप से 21 करोड़ रुपये के पीएफ फंड घोटाले (pf fund scam) को अंजाम दिया है।

ये फंड एक कॉमन पीएफ पूल था, जिस पर हाथ साफ करने के लिए ईपीएफओ कर्मचारी ने फर्जी निकासी का सहारा लिया। एक अख़बार ने ईपीएफओ की आंतरिक जांच से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से जानकारी दी है। ईपीएफओ की जांच में इस घोटाले का मास्टरमाइंड चंदन कुमार सिन्हा को पाया गया है। चंदन ईपीएफओ के कांदिवली स्थित ऑफिस में क्लर्क पद पर तैनात है। इसने करीब 21 करोड़ का घोटाला करने के लिए 817 बैंक अकांउट का इस्तेमाल किया। ये सभी बैंक अकाउंट प्रवासी मजदूरों के थे। इनके जरिए करीब 21 करोड़ निकालकर सिन्हा ने उन्हें अपने खाते में जमा कर लिया।

जिन खातों से पैसे निकाले गए हैं, उनमें से 90 फीसदी पैसा किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है। घोटाले का आरोपी सिन्हा फरार हैं और ईपीएफओ कार्यालय के उन पांच कर्मचारियों में शामिल है, जिन्हें कथित घोटाले में शामिल होने के लिए निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि जैसे ही आंतरिक जांच पूरी होगी, ईपीएफओ इस मामले को सीबीआई को सौंप देगा।

आंतरिक जांच अभी कांदिवली कार्यालय पर ही फोकस हैं, लेकिन इस घोटाले ने ईपीएफओ के सभी दफ्तरों को अलर्ट कर दिया है। ईपीएफओ क्लाइंट और वित्तीय लेन-देन के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईपीएफओ व्यक्तिगत रूप से बचत की गई 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के लेन-देन को संभालता है।

ईपीएफओ के घोटालेबाज क्लर्क चंदन कुमार सिन्हा ने वर्ष 2005 में बिहार के गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। जुलाई में घोटाला सामने आने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ और तब से गायब है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास महंगी कारें और कई स्पोर्ट्स बाइक भी है। इसमें हार्ले डेविडसन भी शामिल है। यह घोटाला तब सामने आया है जब ईपीएफओ को एक बिना नाम-पते की शिकायती चिठ्ठी मिली। माना जा रहा है कि यह शिकायत चंदन के किसी रिश्तेदार ने की थी। इसमें उसकी लाइफस्टाइल का जिक्र भी किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब ईपीएफओ को एक अनाम शिकायत मिली, माना जा रहा है कि यह शिकायत सिन्हा के किसी रिश्तेदार ने की थी, जो उसकी लाइफ स्टाइल को लेकर ईर्ष्या से भरा था। घोटाले का एक मुख्य किरदार, सिन्हा का साथी अभिजीत ओंकर है, जो उसकी तरह की क्लर्क था और कथित रूप से बैंक अकाउंट मैनेज करने में उसकी मदद की।

ईपीएफओ ने घोटाले में इस्तेमाल 817 बैंक खातों से संबंधित बैंकों को भी पत्र लिखकर फर्जीवाड़े के जरिए ट्रांसफर किए गए पैसे को फ्रीज करने को कहा है।  घोटाले में अभी तक सिर्फ 2 करोड़ के करीब पैसा रिकवर किया गया है।