पुणे में यूरो स्कूल का तीसरा कैंपस शुरू हुआ

पुणे : समाचार ऑनलाइन – देश के छह शहरों में कार्यरत यूरो स्कूल घ-12 सीरीज के तहत पुणे में यूरो स्कूल वेस्ट कैंपस-वाकड़ नाम से नया कैंपस शुरू करने की घोषणा की गई है। यूरो किड्स का यह पुणे में तीसरा स्कूल और देश में 11वां कैंपस है। यूरो किड्स इंटरनेशनल के सह संस्थापक व समूह कार्यकारी अधिकारी प्रजोध राजन ने कहा कि स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को पहचानने के लिए उन्हें रूचि वाले विषय को जानने और उनका कौशल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यूरो स्कूल का उद्देश्य सभी का विकास करने व 21वीं सदी के नागरिकों के लिए लेटरल व क्रिटिकल थिकिंग, सृर्जनशील तर्कपूर्ण विचार व आवश्यक जीवन कौशल पर जोर देना है। शिक्षा के प्रति दिलचस्पी व प्रयोग पर आधारित दृष्टिकोण का विद्यार्थियों के विकास पर सकारात्मक असर होता है। अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों को तकनीक पर आधारित आधुनिक पाठ्यक्रम की शिक्षा देते हैं। विद्यार्थियों को हर रोज नये पाठ की शिक्षा देकर उन्हें विकसित किया जा रहा है। यूरो स्कूल वेस्ट कैंपस में आईसीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।नया कैंपस 2.25 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है।इसमें अपडेटेड शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कैंपस में फुटबॉल मैदान, स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, स्क्वेश कोर्ट, 300 सीटों वाला ऑडिटोरियम, इनडोर स्पोर्ट्स ऐरेना, लैब और नृत्य व संगीत जैसी कलाओं के लिए एक्टिविटी रूम हैं।

यूरो स्कूल यूरो किड्स इंटरनेशनल ग्रुप का ही भाग है। मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद व सूरत में घ-12 के 11 स्कूल हैं।