विरोधी पक्ष कार्यालय का विस्तारीकरण किया जाए : दत्ता साने

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विरोधी दल के नगरसेवकों की संख्या 38 हैं। इस संख्या को देखते हुए मौजूदा विराधी पक्ष का कार्यालय छोटा पड़ रहा था। विरोधी दल के लिए बड़े कार्यालय और इस कार्यालय का विस्तार करने की मांग पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने ने मनपा आयुक्त से की है। कार्यालय के विस्तार को लेकर दत्ता साने ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया है। सौंपे गए निवेदन में कहा गया है कि पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की 2017 में हुए चुनाव के बाद मनपा पर भाजपा की सत्ता आई।

मनपा के इतिहास में सबसे बड़े विरोधी दल के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी का अस्तित्व आया। इसके बाद विरोधी पक्ष नेता ने अपने 38 नगरसेवक होने की वजह से पार्टी का कार्यालय बड़ा देने या फिर इसका विस्तार करने के लिए बार-बार सत्ताधारी को आवेदन देकर विनती की व आंदोलन किया। लेकिन सत्ताधारी भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व प्रशासन ने इसकी उपेक्षा की। अभी जहां पर विरोधी पक्ष नेता का कार्यालय है वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी नगरसेवकों के बैठने में परेशानी होती है। हाल ही लोकसभा चुनाव आचारसंहिता के दौरान महापौर व स्थायी समिति के अध्यक्ष कार्यालय के विस्तारीकरण का काम शुरू किया गया है। यह काम आचारसंहिता में किस तरह से शुरू किया गया? इसे कब मंजूरी दी गई? इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी देने और विरोधी पक्ष नेता के कार्यालय के विस्तारीकरण की मांग की है।