एफए कप : लिवरपूल को हराकर चौथे दौर में वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स

वॉल्वरहैम्पटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स क्लब ने एफए कप के तीसरे दौर में खेले गए मैच में लिवरपूल को 2-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात खेले गए इस मैच में मिली जीत से वांडर्स क्लब ने इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में कदम रख लिया है।

राउल जिमेनेज ने 38वें मिनट में गोल करते हुए वांडर्स का खाता खोला। इसी बढ़त के साथ वांडर्स ने पहले हाफ का समापन किया। इसके बाद, दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखा गया। 51वें मिनट में डिवोक ओरीजी ने गोल करते हुए लिवरपूल का स्कोर वंडर्स के खिलाफ 1-1 से बराबर कर लिया।

इसके चार मिनट बाद नेवेस ने वांडर्स के लिए गोल किया और उसे लिवरपूल के खिलाफ 2-1 की बढ़त दे दी। इसके बाद अपने डिफेंस से लिवरपूल को गोल का मौका न देते हुए अंत में वांडर्स ने 2-1 से जीत हासिल की।

इस मैच में सबसे खास बात थी लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप का तीन किशोर खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत में पदार्पण का मौका देना। इस मैच के लिए लिवरपूल की टीम में नौ बदलाव हुए थे और इसी के तहत 17 वर्षीय मिडफील्डर कुर्टिस जोन्स, 18 वर्षीय रफाएल कमाचो और 16 वर्षीय जाना होएवर को टीम में शामिल किया गया था।