सिर्फ चेहरा दिखा कर एयरपोर्ट पर पाए एंट्री   

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 

जल्द ही देशभर में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरपोर्ट में फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह डिजी यात्रा इनीशिएटिव के तहत किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि, यह पहल भविष्य की जरूरत को देखते हुए शुरू की गई है। इस सुविधा को जल्द ही देश में लागू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों के एयरपोर्ट में लगने वाले समय में कमी आएगी।

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा, ये बने नए सीईओ

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’50ec57ce-c7be-11e8-9c4d-a9fcf2832d13′]

क्या है डिजीयात्रा ?
हवाई यात्रियों का समय बचाने और पेपरलेस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उड्डयन मंत्रालय की तरफ से यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत हवाई यात्रियों की आईडी को पीएनआर बुकिंग के लिए भी लिंक करने की योजना है। लिंक करने के बाद यात्रियों को एक यूनिक आईडी नम्बर दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को कतारों में लगने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।