कुंटे की रिपोर्ट पर फडणवीस नाराज; कहा… मलिक या आव्हाड ने तैयार की यह रिपोर्ट!

मुंबई : राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे (गृह) ने कल जो रिपोर्ट दिया है, वो उन्होने तैयार नहीं किया है। मैं उन्हे जानता हूँ, वे बहुत ही सीधे साधे व्यक्ति हैं। यह रिपोर्ट जरूर जितेंद्र आव्हाड या नवाब मलिक ने तैयार किया होगा और उस पर मुख्य सचिव ने हस्ताक्षर किए होंगे, यह आरोप विधानसभा के विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने लगाया है।

फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार  राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए फोन टैपिंग की इजाजत दी जाती है और इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं था, ऐसा दावा किया जा रहा है। लेकिन ऐसा करते हुए कानून की कुछ बातों को छुपाया गया है।  टेलिग्राफ कानून के अनुसार जिस बात के लिए फोन टैप किया जाता है, उसमे कई बातो का उल्लेख है। लेकिन इसी बात को उन्होने इस रिपोर्ट से निकाल दिया है। इसलिए इस रिपोर्ट में कानून के मूल प्रावधानो के साथ छेड़छाड़ किया गया है।

रश्मि शुक्ला के गोपनीय रिपोर्ट का खुलासा करने का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है, लेकिन मैं तो सिर्फ कवरिंग रिपोर्ट दिया था। रिपोर्ट का खुलासा तो नवाब मलिक ने किया। कई पत्रकारों ने यह रिपोर्ट मेरे पास भेजा है, कईयों ने टीवी पर दिखाया है। अब नवाब मलिक ने जो 5 पेज दिए हैं, उतने ही पेज को देखे तो 11-12 बदली उस 6.3 जीबी संवाद में है। मुझे जब भी मौका मिलेगा तब मैं इन बातो का खुलासा कोर्ट में करूंगा।