लोनावला में फेक वेबसाइट बनाकर ग्राहकों के साथ ऑनलाइन ठगी

लोनावला : समाचार ऑनलाइन – प्रसिद्ध सामाजिक संस्था, होटल, शॉप के नाम पर फेक वेबसाइट बनाकर ग्राहकों का विश्वास हासिल कर ग्राहकों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाली साइबर गिरोह सक्रिय है. हर ग्राहक को अपने साथ होने वाली संभावित ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन लेनदेन करते वक्त उसकी गोपनीय जानकारियां, ओपीटी नंबर, कार्ड का सिविल नंबर, क्यूआर कोड किसी को नहीं दें. इतना ही नहीं ठगी वाले फोन कॉल व ऑफर के फंदे में पड़कर ठगी का शिकार नहीं होने की अपील लोनावला शहर पुलिस इंस्पेक्टर बी.आर. पाटिल ने की है. लोनावला शहर पुलिस स्टेशन में इस अंजान साइबर गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

इस तरह की घटनाएं कई ग्राहकों के साथ घटी है
लोनावला शहर पर्यटन का शहर होने की वजह से यहां कई प्रसिद्ध संस्थाओं, होटल व रेस्टोरेंट है. इन संस्थाओं के नाम की प्रसिद्धि का फायदा उठाकर कई लोग साइबर क्राइम गिरोह के रूप में संस्था और अस्थापना के नाम पर फेक वेबसाइट बनाते हैं. इसमें बुकिंग करने के नाम पर लिंक के जरिये आपके एकाउंट की जानकारी और शब्दों के जाल में फंसाकर बैंक के रिमोट एक्सेस का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन ठगी करते हैं. इस तरह की घटनाएं कई ग्राहकों के साथ घटी है. ठगी का पता चलने पर लोनावला पुलिस स्टेशन में शिकायतों के पहुंचने के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं.

लोगों की अज्ञानता का उठाते हैं फायदा
अधिक जानकारी देते हुए बी.आर. पाटिल ने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन की अज्ञानता की स्टडी करने के बाद इस तरह की ठगी की जा रही है. ऑनलाइन ठगी करने वाला व्यक्ति के साथ भी ठगी की जाती है. कई बार आपको फोन आते हैं और कहा जाता है कि आपका नंबर पर इतने रकम के पुरस्कार की घोषणा की गई है. यह रकम आपके खाते में भेजने के लिए आपका बैंक एकाउंट नंबर दें. इसके बाद नागरिक मुफ्त में पैसे पाने के चक्कर में बगैर कोई विचार किए बैंक एकाउंट से जुड़ी गोपनीय जानकारी दे देते हैं. इतना ही नहीं ओटीपी नंबर भी दे देते हैं. एटीएम से पैसे निकालना में आ रही दिक्कत के दौरान दूसरे व्यक्ति से मदद लेने में भी ठगी होती है.