लव लाइक्स’ के नाम पर फर्जीवाड़ा…दुबई में बैठे सरगना कर चुके हैं 30 करोड़ से अधिक की ठगी   

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : दिल्ली की दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट पर लाइक के बदले धन देने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने ‘लव लाइक’  नाम का ऐप बनाया था। साथ ही www.task4.in नाम की वेबसाइट बना रखी थी। आरोपी वेबसाइट और ऐप के जरिए लोगों को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दूसरे के पोस्ट को लाइक करने पर कमाई का झांसा देते थे, लेकिन इसके लिए सदस्यता शुल्क आदि के नाम पर पहले हजारों रुपये वसूलते थे।

कंपनी का सदस्य बनने के लिए लोगों से एक हजार रुपये से लेकर 50 हजार तक का शुल्क वसूला जाता था। इसके तहत प्रत्येक लाइक पर छह रुपये से लेकर 13 रुपये तक देने का झांसा दिया जाता था। अभी तक की जांच में पुलिस को ढाई हजार लोगों से 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का पता चला है। पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार है, जो ढाई हजार लोगों से अब तक 30 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरोह को दुबई से चलाने वाले दो सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

पूछताछ में मालूम हुआ कि गिरोह के सरगना देवेश लाल और सन्नी चाइना हैं। दोनों दुबई से बैठकर गिरोह का संचालन कर रहे थे। भारत में देवेश का भाई रोहित गिरोह का काम देख रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह इसी साल अगस्त से काम कर रहा था। गिरोह ने मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर धंधा शुरू किया था। कंपनी का सदस्य बनवाने पर उसकी कमाई का कुछ हिस्सा संबंधित व्यक्ति को मिलता था।