पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 की मौत, 30 से ज्यादा दमकल वाहन मौजूद

चेन्नै. ऑनलाइन टीम – तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई। यह कारखाना सत्तूर के पास अचंगुलम क्षेत्र में स्थित है। फैक्ट्ररी में भीषण आग लग गई है। अंदर हो रहे बार-बार विस्फोट के कारण अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो पा रही है। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में लगभग 24 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक 8 शव बरामद किए हैं। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि आग की लपटों पर काबू पाया गया है, लेकिन अभी धुआं निकल रहा है।

जानकारी के अनुसार, आग तब लगी जब पटाखे बनाने के लिए केमिकल को मिलाया जा रहा था। तब दोपहर करीब 1.45 बजे थे। कम से कम चार पटाखा बनाने वाले शेड नष्ट हो गए। घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कैसे हुई इसके लिए जांच जारी है। खबर के अनुसार अचानक इस फैक्ट्री में धमाका हुआ। विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग फैल चुकी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है- ”तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दु:खद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।