जहरीली शराब पीकर पांच की मौत, कई लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

 

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आयी है।  वहां कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत की मौत हो गयी।  वहीं आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  तीन लोगों की मौत मंगलवार को हुई, जबकि बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गयी।  पिछले कुछ घंटों में पांच लोगों की ऐसी दर्दनाक मौत के बाद हड़कंप मच गया है वहीं तीन अन्य लोगों का हरियाणा के करनाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
[amazon_link asins=’B07B4S1GLV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’52fcd57a-a617-11e8-8f2e-75ae7d4d4a21′]
यह मामला शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। यूपी हरियाणा बॉर्डर पर ये गांव यमुना नदी के पास स्थित है, बताया जा रहा है कि यहां खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। बुधवार को मरने वाले दोनों लोगों का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मरने वाले तीनों लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था।
[amazon_link asins=’B01MUUPL3Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’49ce106e-a617-11e8-bfdb-4dfa5fce51f4′]
प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।  मृतकों के घरवालों का कहना है कि,  सोमवार रात गांव के लोगों ने शराब पिया था।  जिसके बाद रात में ही सभी लोगों की हालत खराब हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए हरियाणा के करनाल में भर्ती कराया गया था। गांववालों का आरोप है कि तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनके गांव में आए थे और उन पर पोस्टमॉर्टम न कराने और मामले किसी से न बताने का दबाव बनाया। उनका आरोप है कि अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार भी करा दिया।