पिंपरी, चिखली और चाकण परिसर से ट्रक और टेम्पो सहित पांच लाख के वाहन चोरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी परिसर से 60 हजार रुपए कीमत की तीन मोटरसाइकिलें चोरी हुई है. जबकि चाकण और चिखली परिसर से साढ़े 4 लाख रुपए का ट्रक व टेम्पो चोरी हो गई. इस मामले में सोमवार को संबंधित पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज किया गया है.

पिंपरी पुलिस स्टेशन में दाखिन पहले मामले में मनोज भालचंद्र नाइक (उम्र 42 वर्ष, नि. बोपोडी) ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर चोरी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नाईक ने अपनी 20 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल (डी जेड 3443) 25 जनवरी की दोपहर पौने एक बजे पिंपरी रेलवे  स्टेशन के पास सड़क किनारे पार्क की थी. अज्ञात चोर ने दिन-दहाड़े टू-व्हीलर चोरी कर ली.

दूसरे मामले में संजय रूपचंद पाटिल (उम्र 47 वर्ष, नि. चिंचवड़ गांव) ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पाटिल ने अपनी 30 हजार रुपए कीमत की टू-व्हीलर (एमएच 14 जीटी 8891) 25 जनवरी की रात सवा आठ बजे पिंपरी सब्जी मार्केट में लॉक करके पार्क की थी. किसी ने टू-व्हीलर चोरी कर ली.

तीसरे मामले में अजिंक्य सुदर्शन जाधव (उम्र 19 वर्ष, नि. पिंपरी) ने अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अजिंक्य ने अपनी 10 हजार रुपए कीमत की टू-व्हीलर (एमवीयू 1131) 25 जनवरी की दोपहर साढ़े पांच बजे लॉक करके पिंपरी डी वाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पार्क की थी. किसी ने उनकी टू-व्हीलर चोरी कर ली. ऊपर तीनों मामले की जांच पिंपरी पुलिस कर रही है.

सड़क किनारे खड़ी की गई ट्रक लेकर फरार होने की घटना चाकण के कुरुली के भारत फोर्स कंपनी से सामने आई है. इस घटना का खुलासा 27 जनवरी की सुबह छह बजे हुआ. इस मामले में मधुकर मारुति भोसले (उम्र 58 वर्ष, नि. हड़पसर) ने चाकण पुलिस स्टेशन अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भोसले की ढाई लाख रुपए की ट्रक है. यह ट्रक उन्होंने 25 जनवरी की शाम छह बजे कुरुली में सड़क किनारे पार्क करके लॉक की थी. किसी ने ट्रक चोरी कर लिया. चाकण पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क किनारे पार्क की गई 2 लाख रुपए कीमत की टेम्पो चोरी हो गई. यह घटना 22 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे चिखली के कुदलवाड़ी से सामने आई. इस मामले में मोहम्मद उर्फ अब्दुल जब्बार चौधरी (उम्रग 48 वर्ष, नि. कुदलवाड़ी, चिखली) ने मंगलवार को चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता चौधरी 21 जनवरी की रात दस बजे अपनी टेम्पो चिखली-कुदलवाड़ी रोड के पेट्रोल पंप के पास पार्क की थी. किसी ने टेम्पो चोरी कर ली. चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

visit : punesamachar.com