बिहार में नौकरशाह आजमा रहे राजनीति में किस्मत, पूर्व डीजीपी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजी) स्तर के पूर्व अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। गुप्ता 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। गुप्ता की पसंद पटना साहिब की सीट है । इसके लिए उनके नाम का प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है । अशोक कुमार गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव स्तर के पद से रिटायर हुए 1974 बैच के आइएएस अधिकारी पंचम लाल भी लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने को तैयार है । इस बार उनकी पसंद महागठबंधन की पार्टी है । पिछली बार वह पाटलिपुत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भी रहे थे।

दरअसल, बिहार की राजनीति में नौकरशाही का दखल दशकों से रहा है । नौकरशाह से नेता बनने वालों की फेहरिस्त भी बड़ी है । लोकसभा चुनाव में थोड़ा ही समय बचा है । एनडीए और महागठबंधन से टिकट की दावेदारी हो रही है । दावेदारों की भीड़ में सरकारी सेवा के बाद राजनीति की मेवा खाने की इच्छा रखने वाले नौकरशाह भी शामिल हैं । रिटायर्ड हुए आइपीएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता का प्रचार टैंपो और इ-रिक्शा पर उनके नाम का पोस्टर चिपका कर हो रहा है । [पोस्टर में उन्होंने खुद को पटना साहिब से लोकसभा का भावी प्रत्याशी के रूप में पेश किया है । बुधवार को वह गया से लौट रहे थे  और लौटते ही एक चुनावी मीटिंग में व्यस्त हो गये। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की उनपर पूरी नज़र है । वह नोनियर वैश्यों में अपनी पैठ बनाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं।

आशीष रंजन और रामय्या पहले लड़ चुके हैं चुनाव
पंचम लाल महागठबंधन के टिकट पर सुरक्षित सीट से (गोपालगंज या हाजीपुर ) से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे । बिहार के डीजीपी रहे आशीष रंजन सिन्हा ने 2014 में कांग्रेस की टिकट पर नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह सफल नहीं हो सके । अब वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं । 2019 के चुनावी समर में उतरेंगे, यह राज नहीं खोल रहे हैं । रिटायर्ड आईएएस अधिकारी केपी रामय्या 2014 में जेडयू के टिकट पर सासाराम लोसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।

पटना : कई अफसर बन चुके हैं सत्ता के सिरमौर 

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह राज्यसभा के सदस्य हैं  यूपी कैडर के आइएएस अधिकारी रहे सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रह चुके हैं   केंद्रीय गृह सचिव रहे आरके सिंह अब केंद्रीय ऊर्जा राजयमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं   वह आरा से सांसद हैं   बगहा से विधायक आरएस पांडेय भी आइएएस अधिकारी रहे हैं।