सूरत में विराजित हुए देश के सबसे महंगे और अनमोल ‘हीरे’ के गणपति, 500 करोड़ रुपए है कीमत    

समाचार ऑनलाइन- पूरे देश में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गणेश उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया ज़ा रहा हैं. सोमवार को गणपति जी देश के हजारों पंडालों और घरों में विराजे हैं. हर किसी ने एक से बढ़कर एक मनमोहन मूर्तियाँ लाकर, आकर्षक पांडाल सजाए हैं. भगवान श्री गणेश की मूर्ति औऱ कलश की स्थापना की गई हैं. ऐसा माना गया हैं कि श्री गणेश देवों में सर्वप्रथम हैं. इसलिए हिन्दु धर्म मे भगवान श्री गणेश प्रमुख आस्था का केंद्र है.

इन सबके बीच गुजरात के सूरत शहर से आस्था से जुड़े करोड़ों रुपए के गणपति सामने आए हैं. जी हाँ, गुजरात की आर्थ‍िक राजधानी माने जाने वाले हीरे के शहर सूरत में देश के सबसे महंगे गणपति बप्पा विराजित किए गए हैं. लगभग 500 करोड़ मूल्य की इस हीरे की मूर्ति को एक हीरा व्यापारी अपने घर में पूज रहे हैं.

करीब 500 करोड़ रुपये है श्री गणेश की प्रतिमा की कीमत…

डायमंड कारोबारी राजेश भाई पांडव सूरत के कतारगाम इलाके में रहते हैं. प्रतिवर्ष की तरह उन्होंने इस वर्ष भी अपने घर में हीरे के गणेश जी की स्थापना की है. लेकिन शायद ही कही औऱ आपको ऐसी हीरे की बेशकीमती मूर्ति देखने को मिलेगी. यह मूर्ति 27.74 कैरेट के डायमंड की बताई ज़ा रही हैं.

राजेश भाई का कहना हैं कि यह हूबहू गणेश जी की तरह दिखने वाली यह मूर्ति मेरे लिए अनमोल है. इससे मेरी श्रद्धा जुड़ी हुई है.

दक्ष‍िण अफ्रीका से बिकने आया था यह हीरा…

हीरा कारोबारी राजेश पांडव का कहना है कि यह हीरा सन् 2005 में दक्षिण अफ्रीका से यहा बिकने आया था. उनका कहना है कि यह हीरा बिल्कुल भगवान श्री गणेश की तरह दिखता है. इसलिए मैंने इसे खरीदा था. तभी से हर साल में इस मूर्ती की स्थापना करता हूं और मेरा पूरा परिवार गणेशोत्सव में इनकी पूजा-अर्चना करते है.