गौरी लंकेश हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, एसआईटी के हाथ लगा मुख्य आरोपी, ‘मास्टर माईंड’ ऋषिकेश देवड़ीकर गिरफ्तार 

धनबाद, 10 जनवरी : लंबे समय के बाद पुलिस को पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋषिकेश देवड़ीकर को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी एसआईटी ने धनबाद जिले के कतरास से की है.

आज  कोर्ट में पेश किया जाएगा

 

ऋषिकेश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह मुख्य रूप से गौरी लंकेश की हत्या की साजिश में शामिल रहा है. गौरी लंकेश की हत्या 5 सितम्बर 2017 में बेंगलुरु में की गया थी.

पहचान छुपा कर छुपा था आरोपी

 

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कतरास के बिज़नेसमैन प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छुपा कर रह रहा था. उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने पकड़ा है.

सम्मानित हो चुकी है एसआईटी की टीम

 

गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम को केंद्र सरकार पिछले साल मैडल प्रदान कर चुकी है।  बेंगलुरु में जांच अधिकारी एमएन अनुचेथ, डिप्टी एसपी रंगप्पा और इंस्पेक्टर राजा को केंद्र सरकार केंद्रीय गृह मंत्री पद से सम्मानित कर चुकी है.
एसआईटी को बेहतरीन काम के लिए 25 लाख रुपए का सम्मान भी मिल चुका है. प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार से शिफारिस की थी.