सोना खरीदने का अभी है गोल्डन पीरियड, दीपावली के बाद सोना खरीदना होगा मुश्किल, 40 हजार पार हो जाएंगे दाम  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – त्योहारों का सीजन जारी है और शादी का आने वाला है. ऐसे में सोने की खरीदारी बढ़ती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में जारी उछाल ने लोगों के सिर पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, खासतौर पर उनके लिए जिनके यहाँ शादी होने वाली है. लेकिन ऐसे खरीददारों के लिए अब एक खुशखबरी है.

बिजनेस एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली तक सोने के भाव में कमी आने की उम्मीद है. इसलिए सोना खरीदने का यह सबसे अच्छा समय है. इसलिए आगामी दिनों में जैसे ही सोने का भाव कम हो, वैसे ही सोना खरीद लें. क्योंकि इसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव 40,000 रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मांग में कमी की वजह से सोने के दाम में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है.

दीवाली के बाद बढ़ सकती है गोल्ड की डिमांड और दाम

विशेषज्ञों का मानना है की दीवाली के लगभग 11 दिनों के बाद सोने की मांग में फिर बढ़ोतरी देखी जा सकती है. क्योंकि दीपावली के बाद शादी का सीजन शुरू हों जाएगा.

वर्तमान में सोने के भाव 550 रुपए गिरकर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम हों गए हैं. लेकिन शादियों के चलते मांग में वृद्धि होने से सोने के भाव में बढ़ोतरी होना निश्चित है.

visit : punesamachar.com