Gold-Silver Rate : सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां चेक करें नए रेट्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना महंगा हो गया है। आज यानि की मंगलवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव में 6 रुपये की मामूली तेजी दर्ज हुई है। वहीं, चांदी के दाम 58 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गए हैं। बता दें कि सोमवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 391 रुपये चढ़ गया था। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली थी।

सोने का नया भाव – दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत  6 रुपये बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 42,225 रुपये से बढ़कर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। शुक्रवार को सोना 42,225 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1,604 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1,595 प्रति औंस पर आ गए हैं।

चांदी की नई कीमत – आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 46,271 रुपये से गिरकर 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस दौरान कीमतों में 58 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की डिमांड घटने से कीमतें 17 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं। जानकारों का मानना है कि रुपये में आई गिरावट के बाद ये अनुमान था कि सोने की कीमतों में बड़ी तेजी आ सकती है।  लेकिन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें घटने से बड़ी तेजी पर ब्रेक लगा है। हालांकि, आने वाले दिनों में अगर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरें घटती हैं तो सोने की कीमतों में बड़ी तेजी आ सकती है।