प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 दिन में हो सकेगा PF सेटलमेंट, जानें

समाचार ऑनलाइन– सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए प्रोविडेंट फंड यानि PF का पैसा  निकालना परेशानी का सबब बन जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार अब नौकरीपेशा लोगों के लिए PF की रकम निकालने संबंधी नियम में बदलाव करने जा रही है. सरकार ने ऐलान किया है कि PF का सेटलमेंट केवल 3 दिन में ही पूरा किया जा सकेगा, जिसको लेकर सरकार प्रयासरत है. या यूं कहें EPF यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड निकालना जल्द ही आसान हो जायेगा. सरकार के इस निर्णय के बाद से सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों के बीच ख़ुशी की लहर है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कमीश्नर सुनील बर्थवाल ने बताया कि, नए बदलाव के प्रभाव में आने के बाद सिर्फ 3 दिन में ही पीएफ का सेटलमेंट हो सकेगा और इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार के आदेशानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने ई-इंस्पेक्शन करना शुरू कर दिया है.

visit : http://punesamachar.com