Good News! RBI देगी 10 हज़ार करोड़; PMC ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट की रकम नवंबर तक मिलेगी  

नई दिल्ली, 14 सितंबर : Good News! पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (Maharashtra Co-operative Bank) और गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक (Guru Raghavendra Cooperative Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।  इस बैंक में फंसे पैसे नवंबर तक ग्राहकों को वापस किये जाएंगे। Good News!  डिपॉजिट बीमा योजना (deposit insurance scheme) के तहत यह राहत मिलेगी।  इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) 10 हज़ार करोड़ रुपए देगी।

डिपॉजिट बीमा योजना में हाल ही में बदलाव किया गया था।  इसके अनुसार 90 दिनों में पैसे वापस देने की गारंटी दी गई थी।  इसके अनुसार पीएमसी बैंक और गुरु राघवेंद्र बैंक के ग्राहकों के पैसे वापस मिलेंगे।  बैंक दवारा ग्राहकों की सूची तैयार की जा रही है।  कौन कौन से ग्राहक इस योजना के तहत पैसे पाने के पात्र है इसकी सूची तैयार की जा रही है।  लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार इसके लिए 10 हज़ार करोड़ रुपए करने करने होंगे।
मूल और ब्याज सहित कितने पैसे मिलेंगे 
ग्राहकों को पांच लाख रुपए तक की रकम वापस मिलेगी।  इसमें मूल और ब्याज शामिल होगा।  ग्राहकों का जमा इससे कितना भी ज्यादा हो उन्हें पांच लाख रुपए तक ही वापस मिलेगा।  बीमा योजना भारत में चलने वाले सभी बैंकों पर लागू है।

 

Maharashtra | महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त; गृह मंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणा 

 मुंबई के साकीनाका बलात्कार (Sakinaka Rape) और हत्या की घटना से महाराष्ट्र (Maharashtra) सहम गया है।  राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार (Atrocity) पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाने  की शुरुआत की है।  आगामी नागपुर अधिवेशन (Nagpur session) में शक्ति कानून (power law) लाया जाएगा। यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने दी है।