खुशखबरी ! ‘WhatsApp’ ने शुरू किया नया फीचर, ‘फेक न्यूज़’ और अफवाहों पर लगेगा लगाम, जानिए 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप ने अब एक नया महत्वपूर्ण फ़ीचर  शुरू किया है ।   इससे पहले इस फीचर के संदर्भ में आपको मालूम होगा लेकिन अब तक इसकी जांच चल रही थी  । व्हाट्सअप का यह नई विशेषता फेक न्यूज़ और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए लाया गया हैं ।

यह फीचर Frequently Forwarded मेसेजेज के लिए है 
यह फीचर Android और  iPhone के उपभोगताओ को दिया जाएगा। यह फीचर Frequently Forwarded मेसेजेज के लिए है ।   इसकी मदद से उपभोगता किसी भी मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया और उसकी फ्रीक्वेंसी क्या है? इस संबंध में जानकारी मिलेगी। पांच से अधिक बार फॉरवर्ड किये गए मैसेज पर अब लेबल दिखेगा।
मैसेज पर एक चिन्ह दिखने की शुरुआत हुई है 
व्हाट्सअप के लेटेस्ट वर्जन में यह फीचर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज पर एक चिन्ह दिखने की शुरुआत की है। इसमें एक सिंगल ऐरो मैसेज पर दिखता है।  इसका अर्थ है कि मैसेज फ़ॉर्वर्डेड है ।   अब नए आने वाले ऐप में लेबल डबल ऐरो वाला होगा।
एका बार में केवल पांच लोगों को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकता है 
व्हाट्सअप ने कहा है कि हम उपभोगताओं की प्राइवेसी और इंटीमेसी के बनाये रखने के लिए फॉरवर्ड मैसेज को सीमित किया गया है।  एक बार में केवल पांच लोगों को ही मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकता है ।  एक मैसेज पांच बार से अधिक फॉरवर्ड करने पर डबल ऐरो का लेबल मिलेगा।  मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा।  ऐसे फॉरवर्ड मैसेज भेजने वालों को एक नोटिस दिखेगा। ऐसे में व्हाट्सअप पर विरलक होने वाले फेक न्यूज़ और अफवाहों पर लगाम लगेगा। यह जानकारी एक प्रवक्ता ने दी।