Hadapsar Assembly Election 2024 | प्रशांत जगताप का हडपसर में बढ़ा समर्थन! ‘रिपाइं’, कांग्रेस, शिवसेना के उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेकर महाविकास आघाडी को किया सपोर्ट

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Hadapsar Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी का नामांकन वापस लेने का सोमवार को आखिरी दिन था. हडपसर विधानसभा सीट से कई लोगों ने अपना नामांकन वापस लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार प्रशांत जगताप को समर्थन देने की घोषणा की है. इस समर्थन के बाद जगताप ने विश्वास जताया है कि हमारी जीत निश्चित है. (Hadapsar Assembly Election 2024)

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के उपशहर प्रमुख समीर तुपे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के धडाडी के नेतृत्व में पूर्व नगरसेवक एड्. अयूब शेख और सय्यदभाई यासिन ने निर्दलीय के तौर पर भरा नामांकन वापस लेकर महाविकास आघाडी के साथ खड़े रहकर एकजुटता से विजय दिलाने का संकल्प लिया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर कांबले और इमरानभाई शेख, निर्दलीय उम्मीदवार नसीमभाभी शेख, किशन आदम ने भी अपना नामांकन वापस लेकर जगताप को समर्थन देने की घोषणा की है. मातंग एकता आंदोलन, महाराष्ट्र राज्य संगठन ने भी जगताप को समर्थन का पत्र दिया है.

प्रशांत जगताप ने कहा कि “हडपसर के निष्ठावान शिवसैनिकों की ताकत मुझे आगे के संघर्ष में ताकत देगी. रिपब्लिकन आंदोलन के स्वाभिमानी और प्रगतिशील व समता के विचारों को कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया समर्थन ऊर्जादायी है. महाविकास आघाडी के सर्वसमावेशक, विकासशील विचारों पर विश्वास रखकर, समता के विचारों को आंबेडकरी शक्ति की ताकत देकर ये सभी लोग मेरे साथ खड़े रहे तो निश्चित रुप से परिवर्तन होगा. इसका मुझे विश्वास है. हडपसर की सर्वांगीण प्रगति के लिए यह एकजुटता आगे भी बनी रहेगी. समर्थन देने के लिए सभी के प्रति आभार.”

विभिन्न समाज वर्ग से संवाद

प्रशांत जगताप ने हडपसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सेंट पैट्रिक टाउन सोसायटी के नागरिकों से संवाद किया. हडपसर के सर्वांगीण विकास के लिए, पायाभूत सुविधाओं के लिए और परिसर में सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए आने वाले समय में काम करना है. इसलिए ‘तूरही बजाने वाला व्यक्ति इस चिन्ह के सामने बटन दबाकर मतदान रूपी आशीर्वाद दे. यह अपील जगताप ने मतदाताओं से की है.

Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत; भारी जनसमुदाय की मौजूदगी

Hadapsar Assembly Election 2024 | ‘तळ्यात मळ्यात’ की भूमिका से हडपसर के विधायक चेतन तुपे की चुनौती बढ़ी?


You may have missed