Hadapsar Pune Crime News | विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! विवाह के बाहर संबंध रखकर किया प्रताड़ित, पति गिरफ्तार, प्रेमिका पर केस दर्ज

suicide

पुणे : Hadapsar Pune Crime News | विवाह के बाहर संबंध रखकर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किए जाने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. (Hadapsar Pune Crime News)

मृतक का नाम रुक्मिणी ऊर्फ सोनु सिद्धेश्वर कवडगावे (उम्र 34, नि. फुरसुंगी) है. इस मामले में उसके पिता व्यंकट यशवंतराव सावले (उम्र 66, नि. देशमुखनगर, लातुर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने सिद्धेश्वर सुभाष कवडगावे (उम्र 35, नि. कोमल प्लाजा, फुरसुंगी) को गिरफ्तार किया है. उसकी प्रेमिका पर केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिणी व सिद्धेश्वर कवडगावे का विवाह 2011 में हुआ था. शादी में दहेज नहीं देने के मामूली कारण को लेकर सिद्धेश्वर हमेशा झगड़ा कर गाली गलौज और मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करता था. उसका पूजा नामक युवती के साथ एक्सट्रा मेरिटल अफेयर था. इसे लेकर वह रुक्मिणी को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था.

इससे तंग आकर 3 अगस्त की सुबह रुक्मिणी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सुबह पौने सात बजे सामने आई. सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.

Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना

Kalyaninagar Porsche Accident Pune | कल्याणीनगर: पोर्श हादसा मामले में केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए; पुलिस आयुक्त की कोर्ट से मांग

Murlidhar Mohol | रेल्वे के पुणे विभाग के कार्यों का जल्द रास्ता होगा साफ! केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच विस्तृत चर्चा

Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत; लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज

Lonavala Pune Crime News | मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया; सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के अशोक खिवंसरा के खिलाफ लोनावला में केस दर्ज

Pune Police News | घर से गुस्से में निकला नाबालिग लड़का जबलपुर में मिला ! रेल्वे स्टेशन में बेच रहा था पानी का बोतल, पुलिस आयुक्त द्वारा 5 लाख के इनाम की घोषणा

You may have missed