Hadapsar Pune Crime News | पुणे : झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में युवक की हत्या, हडपसर परिसर की घटना

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Hadapsar Pune Crime News | झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में एक युवक के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या करने की घटना हडपसर परिसर में हुई है. इस मामले में हडपसर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार की रात 12 से साढ़े 12 बजे के दौरान रामटेकडी ब्रिज के पास के रेल्वे पटरी के किनारे हुई है. (Hadapsar Pune Crime News)
मृतक का नाम फरहान अब्दुल रज्जाक शेख (उम्र-33, नि. रामटेकडी) है. इस मामले में फरहान के भाई फरीद अब्दुल रज्जाक शेख (उम्र-30, नि. रामटेकडी) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जबकि सिद्धेश्वर दिलीप चव्हाण, भैय्या उर्फ प्रसाद विजय कांबले (दोनों नि. रामटेकडी, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक फरहान शेख और आरोपी एक दूसरे के दोस्त थे. फरहान के झूठे मामले में फंसाने का गुस्सा आरोपी के मन में था. शनिवार की रात आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर फरहान को शराब पिलाने के बहाने रामटेकडी परिसर के रेल्वे पटरी के पास लेकर गए. झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में फरहान के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया. इसमें फरहान गंभीर रुप से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने उसे रेल्वे पटरी पर फेंक कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त हडपसर विभाग अश्विनी राख, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक क्राइम उमेश गित्ते घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम उमेश गित्ते कर रहे है.