उन्होंने बलात्कार और लैंगिक अत्याचार के 200 मामलों की जांच केवल 60 दिनों में की 

 

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाईन – पकिस्तान के स्टेशन हाउस ऑफिसर पद पर महिला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के बाद बलात्कार के 200 मामलों की` जांच की।  खास बात यह है कि केवल दो महीने यानी 60 दिनों में इस महिला अधिकारी ने मामलों की जांच की।

नियुक्ति के बाद बलात्कार के मामलों की जांच शुरू की 
इस पुलिस अधिकारी का नाम कुलसुम फातिमा है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पाकपट्टन के पुलिस स्टेशन में नियुक्ति होने के बाद उन्होंने बलात्कार के मामलों की जांच शुरू की ।   एक न्यूज़ पेपर में छपी खबर के मुताबिक फातिमा दवारा  बेहद कम समय में किये गए उनके शानदार काम का संज्ञान अंतर्राष्टीय मीडिया ने लिया है ।
छोटी बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न से काफी खफा रहती है 
हाल ही में एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कि वह छोटी बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न से काफी खफा रहती है ।    वह जब पुलिस अधिकारी नहीं थी तो उन्हें बहुत अफ़सोस होता था कि वह कुछ नहीं कर सकती है । उन्होंने कहा कि बचपन से मेरा सपना था कि ऐसे पद पर बैठू जहां से मैं कुछ कर सकू ।    जब मैं पंजाब पुलिस की परीक्षा में पास हुई तो मुझे यह मौका मिला है ।
शुरु से पुलिस की नौकरी करने की इच्छा थी 
उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू से पुलिस की नौकरी करने की इच्छा थी और मुझे यह करने का मौका मिला है इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है ।   नियुक्ति के बाद फातिमा को महिला और बच्चियों के साथ होने वाले लैंगिक शोषण के मामले की जाँच का काम मिला।