दिल्ली में हॉरर किलिंग : लड़की ने अपनी मर्जी से की लव मैरिज तो परिवार ने ले ली जान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली यमुनापार के न्यू अशोक नगर इलाके में हॉरर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें 25 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।  इस मामले में परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान शीतल चौधरी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता रवींद्र, माता सुमन, अंकल संजय, ओम प्रकाश, फूफेरा भाई प्रवेश और रिश्तेदारी में ही लगने वाला एक अन्य दामाद अंकित को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों ने मिलकर युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अलीगढ़ की नहर में फेंक दिया था। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने युवती ने परिवार को बताए बिना ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक से युवक से शादी कर ली थी। काफी समझाने पर भी वह शादी तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो परिवार वालों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दे डाला।

दोनों ने छिपकर की थी शादी –
युवती परिवार के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं। पड़ोस में ही परिवार के साथ एक युवक रहता है। दोनों के बीच तीन वर्ष तक प्रेम प्रसंग चला। पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में दोनों ने परिजनों से छिपकर शादी भी कर ली थी, लेकिन इसके बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं था। दरअसल लड़की के बीना घर में बताए आर्य समाज मंदिर में शादी करने से परिवार वाले काफी दुखी और गुस्से में थे। काफी समझाने पर भी वह शादी तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो परिवार वालों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दे डाला।

युवती से मुलाकात नहीं होने पर युवक ने दर्ज़ कराई  पुलिस में शिकायत –
दरअसल 30 जनवरी के बाद से ही पड़ोसी युवक की युवती से न तो मुलाकात हुई थी और न ही फोन पर बात हुई थी। इसके बाद परेशान होकर उसने गत 17 फरवरी को थाने जाकर अपहरण का केस दर्ज करा दिया जिसके  बाद से पुलिस ने इस मामले की जांच  शुरू की। पुलिस फिर युवती की तलाश करते हुए शीतल की तलाश में उसके घर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि वह अपने फूफा के घर गई है। पुलिस फूफा के घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को परिजनों पर शक हुआ। पुलिस ने शीतल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली। जिन-जिन नंबरों पर युवती के माता-पिता की ज्यादा बात हुई थी, उन सभी को अलग-अलग करके पुलिस ने पूछताछ की पहले तो सभी ने मामले को टालने का प्रयसा किया लेकिन बाद में वे टूट गए। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को ही उन्होने उसकी हत्या कर शव को अलीगढ़ की जावा नहर में फेंक दिया गया था। वह दो कार लेकर अलीगढ़ गए थे।