Fake Websites | फर्जी वेबसाइट कैसे पहचानेंगे? मुंबई पुलिस ने दिए 4 महत्वपूर्ण प्वाइंट

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  इस लिंक पर क्लिक करे और वेबसाइट पर प्राप्त करें बड़ा ऑफर, फ्री गिफ्ट, सिर्फ आपके लिए है खास डिस्काउंट ऐसे कई आकर्षक मैसेज पर कई बार ग्राहकों को ठगा जाता है। फर्जी वेबसाइट (fake websites) पर होनेवाले ठगी को टालने के लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 4 महत्वपूर्ण प्वाइंट दिए हैं। इससे ठगी से बचने से लेकर ग्राहकों की सुरक्षा होगी। फर्जी साइट (fake website) पहचानने का यह बहुत ही साधारण रास्ता है।

मुंबई पुलिस कहते हैं कि वेबसाइट फर्जी होने के कई प्वाइंट हैं आकर्षक ऑफर की बली पड़ने से पहले वेबसाइट की सही होने की परख करें और संदिग्ध पाए जाने पर हमें इसकी सूचना दें।

कई बार बड़े ब्रांड्स जैसे दिखनेवाले या स्पेलिंग में तुरंत ध्यान केंद्रित करनेवाले बदलाव कर लोगों को फसाया जाता है। सही और फर्जी वेबसाइट में कैसे अंतर करें, यह सवाल कई बार उठता है। मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट (fake e-commerce website) में अगली बातें या कोई एक प्वाइंट नहीं मिलता है।

1. रिफंड या रिटर्न पॉलिसी या इसकी कोई जानकारी इस वेबसाइट पर नहीं होती है।

2. कस्टमर केयर नंबर नहीं होता है।

3. संदेह निर्माण करनेवाले ऑफर्स

4. आवश्यक न होने के बाद भी अगर अधिक जानकारी मांगी जाए।

Web Title : how to identify fake websites mumbai police

Pune Crime | Pune के डावी भुसारी कॉलनी और दत्तनगर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Maharashtra Flood | कर्तव्यनिष्ठा को सलाम! डिपो प्रबंधक ने साढ़े 7 लाख नकदी लेकर एसटी की छत पर बिताये 10 घंटे

Nashik Crime | महाराष्ट्र : नाशिक में दो भाइयों पर जानलेवा हमला; सड़क पर बिखरे थे खून के निशान