नवोन्मेषी उत्साह के बिना मानव प्रगति अधूरी : मोदी

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत रत्न एम. विस्वेसवरैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इंजीनियर दिवस के मौके पर देश को बधाई देते हुए कहा कि नवोन्मेषी उत्साह के बिना मानव प्रगति अधूरी रहेगी। मोदी ने ट्वीट किया, “इंजीनियर लगन और दृढ़ संकल्प के पर्याय होते हैं। उनके नवोन्मेषी उत्साह के बिना मानव प्रगति अधूरी रहेगी। इंजीनियर दिवस पर बधाई और हमारे परिश्रमी इंजीनियर्स को शुभकामनाएं। महान इंजीनियर सर एम. विश्वेसवरैया की जयंती पर उन्हें नमन।”

भारत में विश्वेसवरैया की जयंती के मौके पर प्रतिवर्ष 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मनाया जाता है। विश्वेसवरैया एक सिविल इंजीनियर और राजनेता थे।

उनका जन्म 1860 में आज के दिन कर्नाटक में चिक्काबल्लपुर के एक छोटे से गांव मुद्देनाहल्ली में हुआ था। उनका निधन 12 अप्रैल 1962 को बेंगलुरू में हुआ था।