अनैतिक संबंधों के आड़े आ रहा था सेना का जवान; पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  अनैतिक संबंधों में आड़े रहे सेना के जवान को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। पानी में सोडियम सायनाइट की गोली मिलाकर देकर पति की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस की सीमा में फेंक दिया। मगर कहते हैं जुर्म का कद हमेशा छोटा ही रहता है। ग्रामीण पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा कर जवान की पत्नी और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों पर शिकंजा कस लिया है।

मृतक का नाम संजय पांडुरंग भोसले (38, निवासी रहाटणी, पुणे) है, जोकि भारतीय सेना में जवान के तौर पर कार्यरत थे। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी पत्नी शितल संजय भोसले (29, रहाटणी, पुणे), उसके प्रेमी योगेश कमलाकर कदम (29, निवासी कालेवाडी, पुणे), योगेश के दोस्त मनीष नारायण मदने (32, निवासी कालेवाडी, पुणे) और राहुल अशोक काले (35, निवासी कालेवाडी, पुणे) नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने छह माह पहले भी संजय की हत्या की कोशिश की थी, मगर तब वे नाकाम रहे।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, संजय भोसले ड्यूटी पर थे तब उनकी पत्नी शीतल और योगेश कदम के बीच प्रेम संबंध बने। इस बारे में पता चलने के बाद से दोनों पति- पत्नी के बीच झगड़े होने लगे। इन झगड़ों के चलते शीतल और योगेश ने संजय को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली। छह माह पहले एक सड़क हादसे की साजिश रचकर संजय को मारने की कोशिश की गई, जिसमें वे नाकाम रहे। कुछ दिन पहले जब संजय छुट्टियों पर घर लौटे तब उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उन्हें पुनः मारने का प्लान बनाया। मगर इस बार उन्होंने जो प्लान बनाया वह काफी खतरनाक और चालाकी वाला था। बता दें कि शीतल ने डी फार्मसी की पढ़ाई की है और उसका प्रेमी योगेश भी केमिकल कंपनी में नौकरी करता था। उन्होंने संजय को मारने के लिए सोडियम सायनाइट की गोली का इस्तेमाल किया। यह गोली पानी में मिलाकर संजय को दी जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद योगेश ने अपने दोस्त मनीष और राहुल की मदद से संजय की लाश को ग्रामीण पुलिस के राजगढ़ थाने की सीमा में फेंक दिया। हालांकि उनकी चालाकी पुलिस की पैनी निगाह से बच न सकी और उसके हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच ही गए। बहरहाल पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।