Hutatma Rajguru Cyclist Club | राजगुरुनगर के 13 साइकिल चालकों का 160 किलोमीटर लंबे ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ का अभियान रहा सफल

पुणे (Pune News) – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजगुरुनगर (Rajgurunagar) स्थित हुतात्मा राजगुरु साइक्लिस्ट क्लब (Hutatma Rajguru Cyclist Club) के 13 साइकिल चालकों (cyclist) ने एक दिन में 160 किलोमीटर लंबे गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) को सफलतापूर्वक पूरा किया। इनमें अजित गायकवाड, कुणाल रावल, श्रीकांत गोरडे, लक्ष्मण नलावडे, सुनील धुमाळ, तुषार महाले, आकाश खोंड, अतुल हिंगे, दीपक हिंगे, दीपक कोराळे, महादेव, निखिल लोहकरे, डॉ. भूषण साळी शामिल (Hutatma Rajguru Cyclist Club) थे।

साइकिल की सवारी राजगुरुनगर में शहीद राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण समारोह के साथ शुरू हुई। इस दौरान लायंस क्लब (Lions Club) के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर उनके सफर के लिए शुभकामनयें दी। राजगुरुनगर, चाकण, तळेगाव दाभाडे, लोणावळा, खोपोली, पनवेल, वाशी, चेंबूर इस रास्ते गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) ऐसे कुल करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अभियान सफल रहा।

कुणाल रावल (Kunal Rawal) ने कहा कि राजगुरुनगर के साइकिल चालकों ने बारिश और हवा पर काबू पाकर ‘प्रदूषण मुक्त भारत’ के नारे के साथ अभियान पूरा किया। मुंबई (Mumbai) के लक्ष्मण नवले (Laxman Navale) व अभिजित गुंजाळ ने अभियान के लिए मार्गदर्शन किया।

सवारी पूरी होने के बाद नारायणगांव के शिवजन्मभूमि साइकिलिंग परिवार के धनंजय माताडे, सुनील इचके व अभिजित शेटे ने भाग लेने वाले साइकिल चालकों को बधाई दी।

 

 

Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी