मैं हमेशा से रियल मेड्रिड के लिए खेलना चाहता था : डियाज

मेड्रिड (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दुनिया में बड़े से बड़ा फुटबाल खिलाड़ी 13 बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब जीत चुके स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलना चाहता है और विंटर ट्रांसफर विंडो में खरीदे गए युवा मिडफील्डर ब्राहिम डियाज का भी बचपन से यही सपना था कि वह एक दिन इस महान क्लब के लिए खेले।

बीबीसी के अनुसार, रियल ने 19 वर्षीय डियाज को 1.5 करोड़ पाउंड में मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी से खरीदा। अपने करार के अुनसार डियाज जून 2025 तक रियल में बने रहेंगे। डियाज 2013 में 14 वर्ष की उम्र में स्पेन के ही क्लब मलागा से सिटी में शामिल हुए थे और अब तक कुल 15 मैच खेले हैं। हलांकि, इस सीजन सिटी के लिए उन्हें केवल चार मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था।

डियाज ने सोमवार को कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। मैंने बचपन से इस क्लब के लिए खेलने का सपना देखा है। जब मैंने सिटी छोड़ने का फैसला किया, तब मैंने तीन विकल्प के बारे में ही सोचा। पहला रियल में शामिल होना, दूसरा रियल मेड्रिड में खेलना और तीसरा भी रियल मेड्रिड के लिए खेलना। मैं कहीं और नहीं जाना चाहता था।” डियाज ने स्पेन की अंडर-21 टीम का भी हिस्सा है और पिछले महीने लीग कप के क्वार्टर फाइनल में सिटी के लिए मैदान पर उतरे थे।