IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट

Manorama-Khedkar-Dilip-Khedkar

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – IAS Puja Khedkar |  प्रशिक्षणार्थी आईएएस पूजा खेडकर का नया नया कारनामा सामने आने के बाद केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद पूजा खेडकर गिरफ्तार होने के डर से नॉट रिचेबल है. इसके बाद अब पूजा खेडकर मामले में और एक अपडेट सामने आया है. (IAS Puja Khedkar)

पूजा खेडकर के मां-पिता का तलाक होना दिखाकर कम इनकम दिखाने का प्रयास किए जाने की आशंका जताई जा रही है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने राज्य सरकार से खेडकर दंपति का तलाक हुआ है क्या? इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

पूजा खेडकर ने लोकसेवा आयोग को नॉनक्रीमीलेयर प्रमाणपत्र पेश कर परीक्षा दी थी. बाद में खेडकर का आईएएस के तौर पर चयन हो गया. फिलहाल उनका महाराष्ट्र में ट्रेनिंग चल रहा था. इस बीच पूजा खेडकर के परिवार की इनकम कुछ करोड़ में होने की जानकारी सामने आई है. नॉनक्रीमीलेयर विशिष्ट इनकम शर्त है. लेकिन खेडकर के पिता क्लास वन अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. इसके बावजूद उनकी इनकम कम कैसे हुई? यह सवाल खड़ा हो गया था.

इस प्रमाणपत्र के अनुसार उनके मां– पिता का तलाक हो चुका है. आयोग को इसकी जानकारी देकर नौकरी पाई थी. अब उनके इसी नॉन क्रीमीलेयर को लेकर सवाल खड़ हो गए है. इसलिए पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर का सही में तलाक हुआ था क्या? वे तलाक के बाद साथ रहते थे क्या? या केवल पूजा को अधिकारी के पद पर बिठाने के लिए तलाक लिया गया? इन सभी सवालों का जवाब तलाशने के लिए इससे जुड़ी रिपोर्ट मंगाई गई है. इसके अनुसार राज्य सरकार ने राज्य अपराध जांच विभाग से पत्र व्यवहार किया है.

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर आईएएस थे. ४० करोड़ की प्रॉपर्टी होने की जानकारी उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिए गए शपथपत्र में दी थी. इसके बावजूद पूजा खेडकर को ओबीसी वर्ग से नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाणपत्र कैसे मिला? पूजा खेडकर की मां-पिता का तलाक हुआ था क्या? इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे है.

Shivsena Uddhav Thackeray | उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ठाकरे गुट का 3 अगस्त को पुणे में सम्मेलन; अमित शाह को ठाकरे स्टाइल में जवाब मिलेगा?

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में युवक की हत्या, हडपसर परिसर की घटना

Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट; पाषाण परिसर की घटना

Manorama Khedkar | मनोरमा खेडकर की पिस्तौल, गाड़ी भी जब्त; पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

You may have missed