AS Puja Khedkar | केंद्र द्वारा पूजा खेडकर की जांच; राज्य की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाएगी

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – IAS Puja Khedkar | भारतीय प्रशासकीय सेवा की विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ गई है. पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए केंद्र सरकार ने एक सदस्यीय समिति की नियुक्ति की है. मिली जानकारी के अनुसार कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के जरिए यह जांच की जाएगी. साथ ही पुणे जिलाधिकारी द्वारा तैयार किया गया रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. (AS Puja Khedkar)
निजी वाहन पर लाल बत्ती लगाने के मामले में पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की जांच शुरू की है. पुणे के जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने खेडकर के जिलाधिकारी कार्यालय के दुर्व्यवहार को लेकर विस्तृत रिपोर्ट राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी है. यह रिपोर्ट राज्य सरकार की तरफ से केंद्रीय कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत व निवृत्ति वेतन मंत्रालय और मसूरी के लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी को भेजी जाएगी.
केंद्रीय लोकसेवा आयोग की तरफ से नॉन क्रिमिलेयर और बहु दिव्यांगता इन दो मापदंडों के तहत खेडकर की नियुक्ति की गई है. ‘यूपीएससी’ के कहने के बावजूद उनके छह मौके पर मेडिकल जांच के लिए गैरहाजिर रहने की वजह से उनके चयन को केंद्रीय प्रशासकीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी गई थी. न्यायाधिकरण द्वारा खेडकर के खिलाफ निर्णय सुनाए जाने की जानकारी सामने आई है. उनकी बहु दिव्यांगता को लेकर खुद से जांच की गई एमआरआई सर्टिफिकेट स्वीकार जाने की जानकारी सामने आई है. इस जानकारी और उनके द्वारा कार्यालय में किए गए दुर्व्यवहार की जांच की जाएगी.
पूजा खेडकर द्वारा निजी वाहन पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बकाये २१ हजार रुपए का दंड वसूल करने की कार्रवाई पुणे पुलिस ने शुरू की है.