चुनावी नतीजों से मूड ख़राब है, तो देखें ये फ़िल्में

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। तीन राज्यों में भाजपा को करारा झटका लगा है। जबकि कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है। अगर आपका भी मूड इन नतीजों से ख़राब हुआ है, तो आप कुछ फ़िल्में देखकर अपना दर्द कम कर सकते हैं।
फिल्मों के नाम –
पड़ोसन – सुनील दत्त, किशोर कुमार और सायरा बानो की फिल्म ‘पड़ोसन’ आज हारे नेताओं के लिए बेहतर फिल्म हो सकती है। ये कॉमेडी फिल्म नेताओं, कार्यकर्ताओं पार्टी फैन्स का तनाव दूर कर सकती है।
हंगामा – राजपाल यादव, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी जैसे सितारों की कॉमेडी ‘हंगामा’ चुनाव के हंगामे से दूर हार में बड़ी दिलासा दे सकती है।
गोलमाल -अमोल पालेकर की सदाबहार कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ भी तनाव में बैठे नेताओं के लिए काफी बेहतर साबित होगी।
अंदाज अपना-अपना – सलमान खान आमिर खान की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ अगर हारे हुए नेता, कार्यकर्ता और उनके फैन्स देखें तो कुछ देर के लिए उनके चेहरे पर भी खुशी आ सकती है।
हेराफेरी -परेश रावल, सुनील शेट्टी अक्षय कुमार की ‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ आज नेता देख सकते हैं।
लगे रहो मुन्नाभाई – संजय दत्त की ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ भी विधानसभा चुनावों (मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना)  मे हारे हुए नेता देख सकते हैं।
अंगूर – संजीव कुमार की ‘अंगूर’ भी तनाव मिटाने के ख्वाहिशमंद नेताओं के लिए लिए शानदार हो सकती है। हार के गम में डूबे नेताओं को कुछ देर के लिए चेहरे पर मुस्कुराहट तो जरूर ले आएगी।
चमेली की शादी – अनिल कपूर की ‘चमेली की शादी’ भी हारे नेता तनाव मिटाने के लिए देख सकते हैं।
हाफ टिकट – किशोर कुमार और मधुबाला की ‘हाफ टिकट’ भी अच्छी फ़िल्म रहेगी।
चुपके चुपके – ये फिल्म भी हर के गम को कुछ कम कर सकती है।