अगर आपके पास है ‘यह’ फोन, तो उसके ‘इस’ फंक्शन को कर दें बंद, नहीं हैकर्स उठा सकते हैं फायदा

समाचार ऑनलाइन- इन दिनों मोबाईल सेफ्टी भी एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है. आए दिन हैकर्स नए-नए मैलवेयर के जरिए मोबाईल को हैक कर, आपका डाटा चोरी कर रहे हैं. अब देखिए ना हाल ही में एक और मैलवेयर की पहचान हुई है, जो खासकर एंड्रॉयड 8.0 या उससे एडवांस फोन को अपना निशाना बना रहा है.

हाल ही में खुलासा हुआ है कि, इन डिवाइसेज़ में NFC बीमिंग का प्रयोग करके हैकर्स, यूज़र्स के फोन में मैलवेयर को इन्स्टॉल कर रहे हैं. यह कथित बग एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और इससे एडवांस डिवाइसेज़ को अपनी चपेट में लेता है.

विशेषज्ञों का कहना है कि, हैकर्स NFC बीमिंग के इस्तेमाल से समीप के फोन में मैलवेयर फैला देते हैं. इसलिए जिन एंड्रॉयड फोन में NFC है वे बड़ी फाइल को ट्रांसफर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. जब दो डिवाइस आसपास होते हैं तो एंड्रॉयड बीम ऑटोमेटिक तरीके से कॉपी कर लेती है.

कैसे बचे – अगर आपके पास भी NFC एनेबल्ड डिवाइस है और आप इस मैलवेयर से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड करें. अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो अपने फोन में NFC को बंद कर दें.

क्या है NFC – आपकी जानकारी के लिए बता दे कि NFC एक तरह का कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है, जिसके इस्तेमाल से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन होता है. मुख्यत: इसका प्रयोग  कॉन्टैक्लेस पेमेंट के लिए किया जाता है. इसी कारण सिक्योरिटी को लेकर खतरा भी पैदा होने की संभावना रहती है.

ऐसे करें NFC ऑफ- अपने मोबाईल को सिक्योर करने के लिए NFC को ऑफ किया जा सकता है. वाई-फाई, ब्लूटूथ और किसी और कनेक्टिव टेक के जैसे इसे भी ऑफ करना काफी सरल है. इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा.  इसके बाद कनेक्टेड डिवाइस के ऑप्शन को क्लिक करें. फिर टॉगल डिवाइस को बंद कर दें. पश्चात् आपका डिवाइस किसी और NFC डिवाइस से कम्युनिकेट नहीं कर पाएगा. फलस्वरूप आपका फोन सेफ रहेगा.

बता दें कि गूगल ने इस एंड्रॉयड बग में सुधार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह नाकाफी सिद्ध हुआ. इसलिए खतरा अब भी बरकरार है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार Y. Shafranovich ने इस बग का पता लगाया है.