IMP NEWS: नए साल में ‘ये’ वस्तुएं होंगी महंगी, 1 जनवरी 2020 से शुरू होंगे बड़े बदलाव, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– नया साल के शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. अगर आप  नए साल में कुछ नया खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जान लें कि नए साल की शुरुआत से महंगाई बढ़ने वाली है. अर्थात् आपकी जेब पर कैंची चलने वाली है.

मिल रही जानकारी के अनुसार खाने से लकर इलेक्ट्रॉनिक सामान व कारें भी महंगी होने जा रही हैं.

क्या बदलने जा रहा है –

टीवी फ्रिज होगा महंगा –

कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडस्ट्री के अनुसार,  वैश्विक स्तर पर टीवी की कीमतें 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है, जिससे टीवी की कीमतों में जनवरी से वृद्धि हो सकती है. नए ऊर्जा मानकक के अनुसार यह वृद्धि जनवरी 2020 से प्रभावी होगी. इससे फाइव स्टार फ्रिज की मैन्युफैक्चरिंग 6,000 रुपये तक बढ़ सकती है.

खाद्य पदार्थ से लेकर नूडल्स तक सब कुछ होगा महंगा –

वर्तमान में कई खाद्य पदार्थों की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. इनमें प्याज, खाद्य तेल, लहसुन, तिल आदि प्रमुख हैं. वहीं एफएमसीजी कंपनी नेस्ले, आईटीसी और पार्ले ने अपनी उत्पादन दर बढ़ाने के बजाय पैकेट के आकार को कम करने की योजना बनाई है। क्योंकि इससे कीमतें भी नहीं बढ़ेगी और  खपत भी कम होगी. कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से अब उत्पादन के लिए अधिक पैसा खर्च पड़ता है. इसलिए, जनवरी से फ्रोजन फूड, रेडी टू ईट मिल्स, बिस्कुट और नूडल्स महंगा हहोने वाला है.

महंगी होने वाली गाड़ियाँ –

ऑटो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाई है। इसमें Hyundai और Renault जैसी कंपनियां शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत अधिक होने से कीमतें 1 जनवरी, 2020 से बढ़ेंगी। रेनॉल्ट जिन गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं, उनमें ट्रिबर, डस्ट्रर, क्विड, लॉजी शामिल हैं.  हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि उसने हैचबैक, सेडान, एसयूवी की कीमतों में वृद्धि की है।

बंद होंगी यह सरकारी योजनाएं-

यदि आप सर्विस टैक्स या एक्साइज ड्यूटी संबंधित विवाद से जुड़े हैं,  21 दिसंबर, 2019 से पहले इसका समाधान निकाल निकाल लें. क्योंकि वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि, ‘सबका विकास’ योजना की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी. इस योजना को सरकार ने 1 सितंबर, 2019 से केवल 4 महीने के लिए लागू किया था।

डेबिट कार्ड होंगे बंद –

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को नोटिस दिया है कि 1 जनवरी 2020  से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. इसलिए,  नए कार्ड के लिए तुरंत बैंक से संपर्क करें. 1 जनवरी, 2020 से  केवल ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। आरबीआई ने भी यही आदेश दिए हैं.

visit : punesamachar.com